Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh Mayor : कौन हैं अलीगढ़ के नए मेयर प्रशांत सिंघल? मां की इच्‍छा थी मेरा बेटा मेयर बने

    By Mohammed AmmarEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sat, 13 May 2023 04:12 PM (IST)

    Aligarh Mayor Results टिकट वितरण में सांसद सतीश गौतम के दखल को अहम माना जा रहा है। वे शुरू से ही प्रशांत को टिकट दिलाने के पक्ष में थे। डा. राजीव अग्रवाल और उनके संबंध भी जगजाहिर थे।

    Hero Image
    Aligarh Mayor : कौन हैं अलीगढ़ के नए मेयर प्रशांत सिंघल? मां की इच्‍छा थी मेरा बेटा मेयर बने

    अलीगढ़, जागरण ऑनलाइन टीम। UP Nikay Chunav Results : यूपी निकय चुनाव में भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है। मेयर के कई सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। अलीगढ़ और अन्‍य कई जगहों पर भाजपा प्रत्‍याशियों ने जीत दर्ज की है। वहीं बात अगर अलीगढ़ मेयर चुनाव की करें तो यहां भाजपा ने प्रशांत सिंघल को अपना प्रत्‍याशी बनाया था। प्रशांत सिंघल ने पार्टी की उम्‍मीदों को जिंदा रखा और अलीगढ़ के मेयर चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज कर दी। प्रशांत सिंघल 60209 वोट से जीत गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां की इच्‍छा थी मेरा बेटा मेयर बने

    पार्टी ने शहर के प्रमुख उद्योगपति प्रशांत सिंघल पर दांव लगाया था। इसके पीछे सिंघल परिवार की समाज और पार्टी के प्रति सेवा को माना जा रहा था। टिकट की घोषणा होते ही बड़ी संख्या में लोग बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए थे। तब उनकी मां ने इच्‍छा जताई थी क‍ि उनका बेटा शहर का मेयर बने।

    शुरु से ही रहा भाजपा से जुड़ाव

    प्रशांत के परिवार का भाजपा से शुरू से ही जुड़ाव रहा है। उनके पिता सेठ रमेशचंद्र सिंघल ने उद्योगपति के साथ अपनी पहचान समाजसेवक के रूप में भी बनाई है। समाज से जुड़े किसी भी आयोजन के लिए अगर कोई चंदा लेने गया तो शायद ही निराश लौटा हो। उनकी इस परंपरा को बेटा प्रशांत व निशांत भी आगे बढ़ाए हुए हैं। पार्टी के प्रति सिंघल परिवार की सेवा को भी सभी जानते हैं। सभी चुनावों में होने वाले आयोजनों में योगदान देते रहे हैं। प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने से भी पीछे नहीं रहे। पार्टी में प्रशांत परिवार पर कोई बड़ा पद न रहा हो, लेकिन पार्टी में उनकी सेवाओं को अहम माना जा रहा है।