UP News: अलीगढ़ में बोले मंत्री नंद गोपाल 'नंदी'- 'किसानों व युवाओं को अर्थव्यवस्था से जोड़ना सराहनीय'
उत्तर प्रदेश के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने अलीगढ़ में शिवाश्रित फूड कंपनी के बेल रिंगिंग कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के बाद यह पहली कंपनी है जिसने एमओयू साइन किया और आइपीओ जारी किया। मंत्री नंदी ने किसानों और युवाओं को अर्थव्यवस्था से जोड़ने के इस प्रयास को सराहा। कंपनी के शेयर एनएसई में सूचीबद्ध हो गए हैं।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग यूपी के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी' सोमवार को अलीगढ़ आए। वे जीटी रोड स्थित होटल आभा ग्रांड में शेयर बाजार में शिवाश्रित फूड कंपनी के बेल रिंगिंग कार्यक्रम में आए थे।
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि यूपी इन्वेस्टर्स समिट के बाद ये पहली कंपनी है, जिसने एमओयू साइन किया और उसका आइपीओ आया है। शिवाश्रित फूड्स कंपनी से किसानों को काफी मदद मिलेगी। रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। इस प्रकार किसानों व युवाओं को आर्थिकी से जोड़ना सराहनीय कार्य है।
कंपनी संचालक निशांत सिंघल ने बताया कि सोमवार को कंपनी के शेयर नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) में लिफ्ट कर गए हैं। मंत्री नंदी को कार्यक्रम से निकलकर सर्किट हाउस भी पहुंचना था। यहां उद्यमियों से वार्ता करनी थी, लेकिन बरसात व जलभराव के कारण अभी वे सर्किट हाउस पहुंच नहीं सके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।