UP Board Exam: अरबी, फारसी, संगीत गायन की परीक्षाएं आज
बोर्ड परीक्षा के तहत आज हाईस्कूल में पहली पाली में पाली अरबी फारसी भाषाओं की परीक्षाएं होंगी। दूसरी पाली में संगीत गायन की परीक्षा होगी। वहीं इंटरमीडिएट की पहली पाली में व्यावसायिक वर्ग के लिए सामान्य आधारित विषय की परीक्षा समेत कृषि शस्य विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र की होगी।
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। बोर्ड परीक्षा के तहत शुक्रवार को हाईस्कूल में पहली पाली में पाली, अरबी, फारसी भाषाओं की परीक्षाएं होंगी। दूसरी पाली में संगीत गायन की परीक्षा होगी। वहीं इंटरमीडिएट में पहली पाली में व्यावसायिक वर्ग के लिए सामान्य आधारित विषय की परीक्षा समेत कृषि शस्य विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र, कृषि शस्य विज्ञान षष्टम प्रश्नपत्र की परीक्षाएं कराई जाएंगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार को शुरू हो गईं। सुबह की पाली पूरी तरह नकलविहीन रही। दोपहर की पाली में दो केंद्रों पर नकल की गतिविध पकड़ी गई। छर्रा के केंद्र से नकलची को रेस्टीकेट किया गया। गंगीरी के केंद्र पर मुन्नाभाई की पकड़ की गई। वो भागने में कामयाब हो गया। पंजीकृत छात्र व अज्ञात मुन्नाभाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों कक्षाओं के कुल पंजीकृत 1,05,682 परीक्षार्थियों में से 91,996 परीक्षार्थी हाजिर व 14,220 गैरहाजिर रहे।
सुबह की पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षाएं कराई गईं। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी, सामान्य हिंदी विषयों की परीक्षाएं कराई गईं। सुबह की पाली में परीक्षा में किसी भी केंद्र में नकल की कोई गतिविधि नहीं हुई। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की सामान्य हिंदी की परीक्षा में एडीआइओएस मनोरमा ने रामश्री श्रीराम इंटर कालेज बरौली रोड छर्रा से छात्र पराग किशोर को हिंदी क्वेश्चन बैंक के दो पन्नों के साथ पकड़ा। उसको दूसरी कापी देकर परीक्षा देने का मौका दिया। छात्र को रेस्टीकेट कर दोनों कापी बोर्ड को भेज दी गईं। गंगीरी के बोहरे जगन्नाथ सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुड़िया खेड़ा में केंद्र व्यवस्थापक इंदरीश कुमार ने पंजीकृत छात्र मोनू गिरि की जगह अन्य छात्र को परीक्षा देते पकड़ा। उन्होंने बताया कि जब तक उसका प्रवेशपत्र कब्जे में लेते वो प्रवेशपत्र उठाकर भागने में सफल हो गया। पंजीकृत छात्र व अन्य अज्ञात मुन्नाभाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है। परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइंस के पालन के साथ परीक्षा कराई गई। विद्यार्थियों को मास्क भी दिए गए और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया गया। शिक्षाधिकारियों की टीमें, फ्लाइंग स्क्वायड सुबह से ही केंद्रों पर पहुंच गई थीं। जिला मुख्यालय नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज पर बने कंट्रोल रूम से भी सभी केंद्रों पर आनलाइन माध्यम से नजर रखी गई।
संकलन केंद्र पर पहुंचे देर से बंडल
परीक्षाएं खत्म होने के बाद परीक्षा केंद्रों से संकलन केंद्र तक कापियां जमा कराने में काफी देर हुई। उत्तरपुस्तिकाएं जमा कराने के लिए निर्धारित समय होता है। उत्तरपुस्तिकाएं करीब दो-दो घंटे देरी से पहुंचीं। केंद्र से संकलन केंद्र तक कापियां पहुंचाने के लिए समय निर्धारित इसलिए किया जाता है, जिससे रास्ते में बंडल के बीच में कोई कापियों के पन्ने लगाने का काम न कर सके। देर होने पर संकलन केंद्र पर बंडल की चेकिंग भी कराई जा सकती है।
पुलिस कस्टडी में पहुंचेंगे बंडल
परीक्षा केंद्र से संकलन केंद्र तक बंडल पहुंचाने की व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। एक क्षेत्र के आस-पास के चार से छह सेंटर की उत्तरपुस्तिकाएं क्षेत्रीय पुलिस की गाड़ी व निगरानी में संकलन केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था बनाई गई है।
10वीं में 8249 व 12वीं में 5871 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर
पहले दिन हाईस्कूल में पंजीकृत 58,602 परीक्षार्थियों में से 50,253 परीक्षार्थी हाजिर और 8,349 गैरहाजिर रहे। इंटरमीडिएट की परीक्षा में पंजीकृत 47,080 परीक्षार्थियों में 41,743 हाजिर व 5,871 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। दोनों कक्षाओं में कुल 91,996 परीक्षार्थी हाजिर व 14,220 गैरहाजिर रहे।
परीक्षाओं को शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया है। नकलचियों पर कार्रवाई की गई है। अव्यवस्थाओं पर दो केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बंडल वाहकों को समय पर संकलन केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
- डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा, डीआइओएस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।