Date announced : यूपी बोर्ड परीक्षा का कोर्स देगा विद्यार्थियों को राहत, प्री-बोर्ड की तैयारी Aligarh news
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। साथ ही विद्यार्थियों ने परीक्षा की तैयारी में भी तेजी ला दी है। हालांकि कोरोना काल में विधिवत पढ़ाई न हो पाने से बोर्ड ने 30 फीसद कोर्स कम कर दिया है।

अलीगढ़, जेएनएन : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने परीक्षा की तैयारी में भी तेजी ला दी है। हालांकि कोरोना काल में विधिवत पढ़ाई न हो पाने से बोर्ड ने 30 फीसद कोर्स कम कर दिया है। इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलना तय है। मगर ऐसे में ज्यादातर विद्यार्थियों को अभी भी कम हुए कोर्स की जानकारी नहीं है। अब नौंवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को पूरी क्षमता के साथ विद्यालय बुलाने के आदेश कर दिए गए हैं। ऐसे में विद्यालय आकर ही छात्र कम कोर्स के बारे में जानकारी ले रहे हैं। क्योंकि प्री-बोर्ड की तैयारी भी कम किए गए कोर्स के हिसाब से ही प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी होगी।
24 अप्रैल से होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड ने 24 अप्रैल से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराने की घोषणा कर दी है। इसके पहले विद्यालयों में फरवरी के अंतिम सप्ताह से प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करानी हैं। इसलिए कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों को पूरी संख्या में बुलाना भी शुरू कर दिया गया है। 30 फीसद कम कोर्स की जानकारी करने के लिए बोर्ड की ओर से पंजिकाएं भी छपवाई गई हैं। इनके जरिए ही शिक्षक छात्र-छात्राओं को जानकारी देंगे। विद्यार्थियाें ने आनलाइन माध्यम व किताबों से तैयारी करने में जुट गए हैं। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर भी तैयारी कराई जाएगी। प्री-बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के बाद अतिरिक्त कक्षाएं अनिवार्य रूप से चलाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
विद्यार्थियों के बोल
24 अप्रैल से परीक्षाएं होनी हैं, समय काफी कम बचा है। आनलाइन माध्यम व किताबों से कोर्स तैयार कर रहे हैं। कालेज जाकर पता करना है कि कम कोर्स के तहत कितना पाठ्यक्रम तैयार करना है।
आदित्य कुमार, इंटरमीडिएट
परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। कम कोर्स के बारे में जानकारी हुई है, लेकिन कितना कोर्स तैयार करना है इसके बारे में जानकारी कर रहे हैं। शेड्यूल तय कर पढ़ाई कर रहे हैं।
आदित्य धनराज, इंटरमीडिएट
सुबह कालेज जाने से लेकर रात को सोने तक का टाइमटेबल बनाया है। इसी के आधार पर तैयारी कर रहे हैं। आनलाइन पढ़ाई में जो पढ़ा उसका रिवीजन कालेज जाकर कर रहे हैं।
निर्भय कुमार, हाईस्कूल
कोरोना काल के चलते काफी पढ़ाई छूटी हुई है। चरणबद्ध तरीके से तैयारी कर रहे हैं। विद्यालय जाकर कम कोर्स की जानकारी भी की है। उसी हिसाब से विषय तैयार कर रहे हैं।
अनुज कुमार, हाईस्कूल
इनका कहना है
प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जा चुका है। कम किए गए 30 फीसद कोर्स के बारे में हर बच्चे को अनिवार्य रूप से जानकारी दी जानी है।
डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा, डीआइओएस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।