असंगठित श्रमिकों के सीएससी पर बनेगे यूनिक आई कार्ड, मिलेगा योजनाओं का लाभ Aligarh news
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अनुसार देशभर में करोड़ों असंगठित श्रमिक विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। अब इनके कार्य के अनुसार विभाजन का खाका तैयार किया जाएगा। इससे इन्हें सरकारी योजनाओ का प्राथमिकता से लाभ दिया जा सके।
अलीगढ़, जेएनएन । असंगठित श्रमिकों के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर एक अच्छी पहल हुई है। ऐसे सभी मजदूरों के आधार कार्ड की तर्ज पर यूनिक आई कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए आदेश जारी हो गया है। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी श्रमिक नजदीकी सीएससी पर अपना यूनिक आई कार्ड बनवा सकता है।
देशभर में करोड़ों की संख्या में असंगठित श्रमिक
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अनुसार देशभर में करोड़ों असंगठित श्रमिक विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। अब इनके कार्य के अनुसार विभाजन का खाका तैयार किया जाएगा। इससे इन्हें सरकारी योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ दिया जा सके। जिले में भी ऐसे हजारों श्रमिक हैं। अब इन सभी का पंजीकरण किया जा रहा है। यह पंजीकरण पूरी तरह से मुफ्त होगा। कामन सर्विस सेंटर यानि सीएससी के माध्यम से यह कार्ड बनेंगे। सरकार इसके एवज में सीएससी संचालक को 20 रुपये प्रति कार्ड देगी। इसी यूनिक आई कार्ड के आधार पर श्रमिकों को योजनाओं का लाभ मिलेगा। जिला प्रबंधक विष्णु कांत ने बताया कि सरकार की तरफ से इसका आदेश जारी हो गया है। कोई भी यूनिक आईडी कार्ड बनाने के लिए छोटे किसान, कृषि क्षेत्र में लगे मजदूर, पशुपालक, मछली विक्रेता, मोची, ईंट भट्ठों पर काम करे वाले, रेहड़ी व फड़ लगाने वाले, न्यूज पेपर वेंडर, कारपेंटरए प्लंबर, रिक्शा व आटो चालक, मनरेगा मजदूर, दूध विक्रेता समेत अन्य लोग अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस यूनिक कार्ड के बनते ही आवेदक को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
पंजीयन के लिए जरूरी
- -आवेदक आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
- -आवेदक किसी भी संगठित समूह या संस्था का सदस्य नहीं होना चाहिए।
- -आवेदक का पीएफ और ईएसआई खाता नहीं होना चाहिए।
- -आवेदक की उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ये दस्तावेज होंगे जरूरी
आवेदक के पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए। बैंक का खाता और मोबाइल फोन भी अनिवार्य है। वह किसी भी सीएससी पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।