बेकाबू रफ्तार और अनियंत्रित यातायात बन रहा दुर्घटनाओं का कारण Aligarh News
बेकाबू रफ्तार व अनियंत्रित यातायात जिले में हो रहे हादसों का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं । रोज ही कहीं न पिछले तीन साल में हादसों का ग्राफ साल दर साल लगातार बढ़ रहा है जो बेहद चिंता का विषय है ।

अलीगढ़, रिंकू शर्मा। बेकाबू रफ्तार व अनियंत्रित यातायात जिले में हो रहे हादसों का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं । रोज ही कहीं न पिछले तीन साल में हादसों का ग्राफ साल दर साल लगातार बढ़ रहा है जो बेहद चिंता का विषय है । यही कारण है कि रोजाना किसी न किसी की जिंदगी की शाम हो रही हैै । अहम बात यह हैै कि तमाम अभियानों के बाद भी लोग यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन नहीं करते हैं, यही वजह है कि सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।
हाईवे पर जा रहीं सर्वाधिक जान
अगर हादसों की बात करें तो हाईवे पर सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है। यहां वाहनों की तेज रफ्तार के चलते हर रोज हादसे होते हैं । अलीगढ़- गाजियाबाद एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सप्रेस के अलावा जीटी रोड पर जिले में होने वाले हादसों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इसके पीछे अनियंत्रित यातायात संचालन भी है ।

- सड़क पर बेकाबू रफ्तार हर रोज हादसों का कारण बन रहा है । यातायात नियमों का पालन कर होने वाले हादसों की रोकथाम की जा सकती है। - यशपाल सिंह, सुरेंद्र नगर

- यातायात नियमों का पालन न करना भारी पड़ रहा है । हर रोज किसी न किसी की जिंदगी मौत के मुंह में समा रही है, फिर भी हम नियमों के प्रति सावधान नहीं हो रहे । - डॉ. अभिषेक गुप्ता
- तमाम अभियानों के बाद भी लोग यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन नहीं करते हैं, यही वजह है कि सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। - सतीश चंद्र, एसपी ट्रैफिक
----------
वर्ष, हादसे, मृतक, घायल, बिना हेलमेट, चार पहिया
2016, 790, 438, 639, 231, 219
2017, 882, 580, 392, 419, 281
2018, 507,417, 291, 301, 218,
2019 489, 391, 198, 19, 201
2020, 327,232, 233, 169, 63
( आंकड़े 20 नवंबर -20 20 तक, स्रोत ट्रैफिक पुलिस )

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।