Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेकाबू रफ्तार और अनियंत्रित यातायात बन रहा दुर्घटनाओं का कारण Aligarh News

    By Sandeep SaxenaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Nov 2020 12:28 PM (IST)

    बेकाबू रफ्तार व अनियंत्रित यातायात जिले में हो रहे हादसों का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं । रोज ही कहीं न पिछले तीन साल में हादसों का ग्राफ साल दर साल लगातार बढ़ रहा है जो बेहद चिंता का विषय है ।

    Hero Image
    बेकाबू रफ्तार व अनियंत्रित यातायात जिले में हो रहे हादसों का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं ।

    अलीगढ़, रिंकू शर्मा। बेकाबू रफ्तार व अनियंत्रित यातायात जिले में हो रहे हादसों का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं । रोज ही कहीं न पिछले तीन साल में हादसों का ग्राफ साल दर साल लगातार बढ़ रहा है जो बेहद चिंता का विषय है । यही कारण है कि रोजाना किसी न किसी की जिंदगी की शाम हो रही हैै । अहम बात यह हैै कि तमाम अभियानों के बाद भी लोग यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन नहीं करते हैं, यही वजह है कि सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर जा रहीं सर्वाधिक जान

    अगर हादसों की बात करें तो हाईवे पर सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है। यहां वाहनों की तेज रफ्तार के चलते हर रोज हादसे होते हैं । अलीगढ़- गाजियाबाद एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सप्रेस के अलावा जीटी रोड पर जिले में होने वाले हादसों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इसके पीछे अनियंत्रित यातायात संचालन भी है ।

     

    - सड़क पर बेकाबू रफ्तार हर रोज हादसों का कारण बन रहा है । यातायात नियमों का पालन कर होने वाले हादसों की रोकथाम की जा सकती है। - यशपाल सिंह, सुरेंद्र नगर

     

    - यातायात नियमों का पालन न करना भारी पड़ रहा है । हर रोज किसी न किसी की जिंदगी मौत के मुंह में समा रही है, फिर भी हम नियमों के प्रति सावधान नहीं हो रहे । - डॉ. अभिषेक गुप्ता

    - तमाम अभियानों के बाद भी लोग यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन नहीं करते हैं, यही वजह है कि सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। - सतीश चंद्र, एसपी ट्रैफिक

    ----------

    वर्ष, हादसे, मृतक, घायल, बिना हेलमेट, चार पहिया

    2016, 790, 438, 639, 231, 219

    2017, 882, 580, 392, 419, 281

    2018, 507,417, 291, 301, 218,

    2019 489, 391, 198, 19, 201

    2020, 327,232, 233, 169, 63

    ( आंकड़े 20 नवंबर -20 20 तक, स्रोत ट्रैफिक पुलिस )