एएमयू में जरा सी बात पर भिड़े छात्रों के दो गुट, चाकू लगने से छात्र घायल, मुकदमा दर्ज
एएमयू के मुमताज हाल में छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इसमें चाकू लगने से एक युवक घायल हो गया। बात थाने तक पहुंची जहां दोनों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। एएमयू के मुमताज हाल में छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इसमें चाकू लगने से एक युवक घायल हो गया। बात थाने तक पहुंची, जहां दोनों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राक्टर का कहना है कि कैंपस का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
छात्रों के दोनों गुट की ओर से दी गइ्र तहरीर
पुलिस के मुताबिक, एएमयू के बीए (सोशल वर्क) के द्वितीय वर्ष के छात्र महताब खान व इसी क्लास के छात्र शहवान के बीच रात में मुमताज हाल में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। छात्रों के दोनों गुटों में मारपीट हुई। आरोप है कि चाकू लगने से महताब के हाथ में चोट आई है। उसे जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराना पड़ा। शहवान का आरोप है कि वह महताब से मिलने गया था, तभी उसने घेरकर उसकी पिटाई कर दी। शहवान ने महताब खान, इमरान जलाली, आमिर मिंटो समेत आठ-10 लड़कों के खिलाफ मारपीट व पांच हजार रुपये लूटने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। महताब का आरोप है कि शहवान अपने कुछ साथियों के साथ आया और मारपीट की। महताब ने शहवान खान, जुनैद, नाजिम, चमन आदि को नामजद करते हुए तहरीर दी है। सिविल लाइन के थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी। इसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एएमयू का माहौल नहीं होने देंगे खराब
छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हुआ था। दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। कैंपस का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-प्रो. एम वसीम अली, प्राक्टर एएमयू

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।