टर्बो एविशन को मिलेगी धनीपुर एयरपोर्ट से उड़ान की कमान Aligarh News
धनीपुर मिनी एयरपोर्ट पर निजी क्षेत्र की एयरलाइन टर्बो एविशन कंपनी को उड़ान की जिम्मेदारी मिल सकती है। कंपनी की तरफ से इसके लिए एयरपोर्ट अथोरिटी आफ इंडिया (एएआइ) को सहमति प्रस्ताव दिया जा चुका है। अब एएआइ को इस पर अंतिम फैसला लेना है।

अलीगढ़, जेएनएन। धनीपुर मिनी एयरपोर्ट पर निजी क्षेत्र की एयरलाइन टर्बो एविशन कंपनी को उड़ान की जिम्मेदारी मिल सकती है। कंपनी की तरफ से इसके लिए एयरपोर्ट अथोरिटी आफ इंडिया (एएआइ) को सहमति प्रस्ताव दिया जा चुका है। अब एएआइ को इस पर अंतिम फैसला लेना है। सितंबर से यहां से उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। पहले चरण में अलीगढ़ से लखनऊ तक उड़ान शुरू होनी है। शुरुआत में एक 20 सीटर प्लेन संचालित करने की तैयारी है। इसके बाद अन्य शहरों के लिए उड़ान शुरू होगी।
यह है उड़ान स्कीम
केंद्र सरकार उड़ान स्कीम के तहत यूपी के छह जिलों में मिनी एयरपोर्ट विकसित कर रही है। इसमें अलीगढ़ भी शामिल है। शासन स्तर से इसके निर्माण की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को मिली है। अब तक करीब 60 करोड़ की लागत से यहां निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में अब शासन स्तर पर अब उड़ान की तैयारी शुरू हो गई है। एयरपोर्ट अथोरिटी आफ इंडिया ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। निजी क्षेत्र की एयरलाइन को इस पर उड़ान संचालन की जिम्मेदारी दी जा रही है। इसमें टर्बो एविएशन की तरफ से संचालन के लिए सहमति प्रस्ताव दिया जा चुका है। अब अंतिम फैसला एयरपोर्ट अथोरिटी को करना है।
20 सीटर प्लेन भरेगा उड़ान
वैसे तो यूपी के सभी बड़े शहरों के लिए यहां से उड़ान शुरू होनी हैं, लेकिन पहले चरण में लखनऊ के लिए उड़ान प्रस्तावित है। 20 सीटर प्लेन दिन में एक बार लखनऊ आया-जाया करेगा। अगर सवारियों में बढ़ोत्तरी होती है तो इनके चक्कर भी बढ़ाए जाएंगे। वहीं भविष्य में बेंगलूरू, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, गोवा, जयपुर, कोलकाता, हैदराबाद,पटना, चंडीगढ़, बनारस के लिए भी उड़ान शुरू होंगी।
धनीपुर मिनी एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उड़ान के संबंध में अब एयरपोर्ट अथोरिटी को निर्णय लेना है। शासन स्तर पर इसकी बातचीत चल रही हैं। इसमें टर्बो एविशन का प्रस्ताव सबसे पहले आया है।
विनीत कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी अधिकारी मिनी एयरपोर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।