Aligarh News : टिफिन पहुंचाने जा रही छात्रा के सिर पर चढ़ा ट्रैक्टर का पहिया, मौके पर मौत
अलीगढ़ में एक दर्दनाक हादसे में आठवीं कक्षा की छात्रा की जान चली गई। वह अपने पिता के साथ टिफिन पहुंचाने जा रही थी तभी सड़क पर गड्ढे के कारण उनकी बाइक फिसल गई। पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने छात्रा को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जागरण संवाद, अलीगढ़ । सड़कों के गड्ढों ने आठवीं की छात्रा की जान ले ली। वह पिता के साथ भोजन का टिफिन पहुंचाने बाइक से जा रही थी। सड़क पर गड्ढे होने से गिर गईं। पीछे से आ रहे ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़ भाग गया। बेटी को गोदी में लेकर पिता बिलखते रह गए। फिर शव को लेकर घर चले गए।
शनिवार रात हुई घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
बेटी के साथ जा रहे थे टिफिन पहुंचाने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।