Cheating for Job: अलीगढ़ में नौकरी के नाम पर तीन लाख ठगे, बनाया अश्लील वीडियो
Cheating for Job अलीगढ़ में विद्युत वितरण खंड में एक बिजली कर्मचारी पर नौकरी के नाम पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने तथा तीन लाख रुपये व जेवर हड़पने का आरोप लगाया है। महिला ने मुकदमा दर्ज करने के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी लगाई है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता: शहरी विद्युत वितरण खंड के सासनीगेट डिवीजन में एक बिजली कर्मचारी पर नौकरी के नाम पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के साथ करीब तीन लाख रुपये व जेवर हड़पने का आरोप लगाया है। महिला ने मुकदमा दर्ज करने के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी लगाई है।
क्वार्सी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने दायर याचिका में कहा कि सासनीगेट डिवीजन के एक विद्युत कर्मी ने फोन कर नौकरी देने का झांसा दिया। उसने नौकरी के लिए पांच लाख रुपये मांगे। न देने पर महिला से सासनीगेट उपकेंद्र पर गलत कार्य कर वीडियो बना लिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला ने लगभग तीन लाख रुपये हड़प लिए। एक जुलाई को मंगलसूत्र, सोने की चूड़ी आदि जेवर भी हड़प लिए। थाने पर तहरीर देने कई के विद्युत कर्मी ने साथियों के साथ मुझे डरा धमकाकर भगा दिया।
मां को चकमा देकर प्रेमी के संग गई किशोरी
अलीगढ़ : क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड निवासी एक किशोरी अपनी मां को चकमा देकर प्रेमी संग चली गई। किशोरी के भाई की ओर से थाना पुलिस को तहरीर देकर युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है। मां ने बताया कि बेटी 15 साल की है। साथ में बाजार जाने को घर से निकली थी।
अतरौली अड्डे के पास वह आटो से शौचालय जाने की बात कहकर उतर गई। उसका काफी देर इंतजार किया। वह नहीं लौटी। उसके पास चंदनिया के एक युवक का फोन आया करता था। उसी पर बेटी को ले जाने का शक है। इंस्पेक्टर क्वार्सी संजय जायसवाल ने बताया कि किशोरी व युवक की तलाश की जा रही है।
सात साल की बालिका से किशोर ने की छेडछाड़
अलीगढ़: छर्रा क्षेत्र के एक गांव में किशोर द्वारा सात वर्षीय बच्ची के साथ छेडछाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपित बाल अपचारी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा है।
कोतवाली छर्रा क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि बुधवार की शाम उसकी सात साल की पुत्री घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव का ही एक किशोर उसके साथ छेडछाड़ करने लगा। लोगों ने उसे देख लिया तो वह मौके से भाग गया।
तहरीर के आधार पर छेडछाड़ व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आरोपित 12 वर्षीय किशोर को घर से गिरफ्तार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।