Aligarh Crime : पत्नी की मदद करने के लिए पुलिस अधिकारी बनकर पति को दी थी धमकी, पहुंचा सलाखों के पीछे
Aligarh Crime एक व्यक्ति को पुलिस अधिकारी बनकर महिला के पति को धमकी दी साथ ही पांच हजार रुपये की मांग भी की। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने आरोपित को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस अब आडियो की जांच करेगी।
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। पुलिस अधिकारी बनकर युवक को धमकी देने व पांच हजार रुपये मांगने के मामले में आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित को युवक की पत्नी ने मदद करने की बात कही थी, जिसके बाद उसने धमकी दे डाली।
आडियो में किसी अधिकारी का नाम नहीं
ADA Colony Shahjamal निवासी शेख सलीम के पास दो जुलाई को एक अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। कहा कि पत्नी से फैसला कर लो, नहीं तो मैं मुकदमे के आदेश कर दूंगा। तुम पर मुकदमा हो जाएगा, जिसके बाद तुम्हें जेल हो जाएगी। इसके बाद सोमवार को युवक घर के पास ही शेख को मिल गया। इस दौरान आरोपित ने पांच हजार रुपये मांगे, शेख ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने चंद घंटों में आरोपित भुजपुरा निवासी नईम उर्फ नईमा को पकड़ लिया। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित ने महिला की मदद करने के लिए उसके पति को Police officer बनकर धमकी दी थी। आरोपित को जेल भेज दिया गया है। आडियो में किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया गया। वादी के मोबाइल से आडियो प्राप्त करके जांच की जाएगी।
मारपीट व फायरिंग में आरोपित दबोचा
अलीगढ़। देहलीगेट क्षेत्र के मौलवी चौराहा पर एक सप्ताह पहले युवक से मारपीट करने व फायरिंग करने के मामले में आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। नगला मौलवी निवासी ओमप्रकाश ने 14 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि 13 जुला की रात 10 बजे वह घर से दही लेने जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में चौराहे पर सात-आठ लोगों ने मारपीट की और खींचते हुए रोड पर ले गए। तमंचे की बट से प्रहार किया। इनके हाथों में असलहा थे। आरोपितों ने दो फायर भी किए, जिसमें ओमप्रकाश बाल-बाल बचे। आसपास के लोगों ने ओमप्रकाश को बचाया। इस आधार पर तीन नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरोपित को भेजा जेल
इंस्पेक्टर नित्यानंद पांडेय ने बताया कि मामले में वांछित आरोपित किशन विहार कालोनी निवासी विकास को मेलरोज बाईपास रोड स्थित केवल विहार चौराहा से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।