अलीगढ़ में बंद मकान से ताले तोड़कर नगदी व जेवर ले गए चोर
अलीगढ़ में बंद घर में चोरों ने दिन दहाड़े ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार जब वह अपने घर लौटे और मुख्य गेट का ताला खोलकर जब अंदर घुसे तो अंदर दोनों कमरे के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था।

अलीगढ़, जागरण टीम: अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र के गांव ताजपुर रसूलपुर में परिवार गया था शादी में, चोरों ने दिन दहाड़े ताले बंद घर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
गांव ताजपुर रसूलपुर निवासी प्रेमपाल सिंह अपनी पत्नी मीना देवी के साथ भांजे की शादी में भात लेकर बुलंदशहर गये थे शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे वह अपने घर लौटे और मुख्य गेट का ताला खोलकर जब अंदर घुसे तो भौचक्के रह गये अंदर दोनों कमरे के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना कंट्रोल रुम पर दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की।
पीड़ित के मुताबिक अज्ञात चोर छ्त के रास्ते अंदर घुसे थे और कमरा व बक्से का ताला तोड़कर एक जोड़ी झुमकी, पायजेब, 35 हजार रुपये निकाल ले गये। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
दो मकानों व एक दुकान में चोरी
अलीगढ़, जागरण टीम: अलीगढ़ के कस्बा जट्टारी में बीती रात अज्ञात चोरों ने अलीगढ़ पलवल स्थित भारत पेट्रोल पंप के समाने गांव इतवारपुर के रास्ते पर अशोक व धर्मेंद्र सिंह चौकड़ा वाले दो मकानों के दरवाजे तोड़ कर चोरी का प्रयास किया। लेकिन जगार होने की वजह से चोर वहां से भाग गए।
इससे पूर्व बीते जनवरी महीने में अशोक के मकान से चोर लगभग पैंतालीस हजार रुपए का बिजली समान चोर चोरी कर ले गए थे जिसकी पीड़ित ने चौकी में तहरीर दी थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।
भारत पैट्रोल पम्प के पास अलीगढ़ पलवल मार्ग पर बाबूलाल पांचाल की एग्रीकल्चरल समान बनाने की दुकान है।दुकान के ताले तोड़कर चोर दुकान से बैटरी ग्रांडर लीड केबल एग्रीकल्चरल औजार आदि हजारों रूपए का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।कार्य वाहक चौकी प्रभारी अंकित ने बताया कि चोरी की तहरीर मिल गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।