हाथरस में चोरों ने घर से लाखों रुपये के जेवरात व नगदी उड़ाई
सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव बटपुरा में चोरों ने एक मकानों से लाखों के जेवर और नकदी चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पीड़ित ने ...और पढ़ें

हाथरस, जागरण संवाददाता। सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव बटपुरा में चोरों ने एक मकानों से लाखों के जेवर और नकदी चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पीड़ित ने मामले में कोतवाली में तहरीर दी है। अभी तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है।

बदमाशों का मकान पर धावा
कोतवाली क्षेत्र के गांव गांलद निवासी किसान नत्था सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को परिवार के सभी सदस्य जल्दी सो गए। देर रात चोरों ने नत्था सिंह के मकान पर धावा बोल दिया। उस समय नत्था सिंह घर के बाहर अकेला सो रहा था और उसकी पत्नी एवं बच्चे व अन्य सदस्य घर में दूसरे कमरे में सो रहे थे। आरोप है कि चोर घर में रखे सूटकेस व अलमारी से कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने बताया कि चोर 70 हजार रुपये की नकदी के अलावा लाखों की कीमत के जेवर और सामान चोरी कर ले गए।
लाखों के जेवरात चोरी
सुबह जब उनकी आंखें खुली तो मकान का सामान बिखरा मिला। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। मकान स्वामी नत्था सिंह का कहना है कि चोर घर के तीन कमरे जिनमें कोई घर का सदस्य नहीं था। करीब 70 हजार रुपये की नगदी व लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए है। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।