Prime Minister's Crop Insurance Scheme : धान के बीमा पर अलीगढ़ के किसानों के अधूरे अरमान, नहीं बढ़ी बीमित राशि
अलीगढ़ के पड़ोसी जिलों में बीमित राशि अधिक है जिसके कारण जिले के किसानों के लिए धान की फसल के बीमा को लेकर अरमान अधूरे रह गए हैं। बीमित राशि न बढ़ने और नुकसान के आकलन में मनमानी से बीमा कराने वाले किसानों की संख्या घट रही है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Prime Minister's Crop Insurance Scheme : जिले में धान की फसल के बीमा पर किसानों के अरमान अधूरे ही हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ की अधिसूचित फसलों में इसे शामिल तो कर लिया गया है, लेकिन insured amount नहीं बढ़ाई गई। पड़ोसी जिलों में बीमित राशि अधिक है। Natural disaster में फसल को नुकसान होता है तो इन जिलों के बराबर किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिलता। अलीगढ़ में 67,611 रुपये प्रति हेक्टेयर धान पर बीमित राशि है। मंडल के ही कासगंज जिले में 68,509 रुपये और एटा में 67,779 रुपये प्रति हेक्टेयर है। बुलंदशहर में 74,831 रुपये, मैनपुरी में 77,369 रुपये प्रति हेक्टेयर है। बीमित राशि न बढ़ने और नुकसान के आकलन में मनमानी से पांच साल में यहां फसल बीमा कराने वाले किसानों की संख्या 47 हजार से घटकर 13 हजार रह गई है। फसल बीमा पर लोकेश शर्मा की रिपोर्ट...
इन परिस्थितियों में मिलता बीमा का लाभ : ओलावृष्टि, भूस्खलन, बादल फटना, आकाशीय बिजली से खड़ी फसल बर्बाद होने पर क्षतिपूर्ति मिलती है। फसल कटाई के बाद 14 दिन तक खेत में रखी फसल Natural disaster से प्रभावित होने पर लाभ मिलता है। धान के लिए 15 प्रतिशत प्रीमियम की दर होती है। इसमें दो प्रतिशत किसान को देना होता है। 6.5 प्रतिशत राज्यांश व इतना ही केद्रांश का होता है।
अलीगढ़ में फसलों पर Sum Assured and Premium
- 67611 रुपये प्रति हेक्टेयर धान पर बीमित राशि
- 1352.22 रुपये धान पर प्रीमियम
- 50172 रुपये प्रति हेक्टेयर बाजरा पर बीमित राशि
- 1003.44 रुपये बाजरा पर प्रीमियम
- 46844 रुपये प्रति हेक्टेयर मक्का पर बीमित राशि
- 936.88 रुपये मक्का पर प्रीमियम
- 60494 रुपये प्रति हेक्टेयर अरहर पर बीमित राशि
- 1209.88 रुपये अरहर पर प्रीमियम
हाथरस में फसलों पर बीमित राशि व प्रीमियम
- 61910 रुपये प्रति हेक्टेयर धान पर बीमित राशि
- 1238.20 रुपये धान पर प्रीमियम
- 42992 रुपये प्रति हेक्टेयर बाजरा पर बीमित राशि
- 859.84 रुपये बाजरा पर प्रीमियम
- 36707 रुपये प्रति हेक्टेयर मक्का पर बीमित राशि
- 734.14 रुपये मक्का पर प्रीमियम
- 56840 रुपये प्रति हेक्टेयर अरहर पर बीमित राशि
- 1136.80 रुपये अरहर पर प्रीमियम
कासगंज में फसलों पर बीमित राशि व प्रीमियम
- 68509 रुपये प्रति हेक्टेयर धान पर बीमित राशि
- 1370.18 रुपये धान पर प्रीमियम
- 56920 रुपये प्रति हेक्टेयर बाजरा पर बीमित राशि
- 1138.40 रुपये बाजरा पर प्रीमियम
- 51723 रुपये प्रति हेक्टेयर मक्का पर बीमित राशि
- 1034.46 रुपये मक्का पर प्रीमियम
एटा में फसलों पर बीमित राशि व प्रीमियम
- 67779 रुपये प्रति हेक्टेयर धान पर बीमित राशि
- 1355.58 रुपये धान पर प्रीमियम
- 56368 रुपये प्रति हेक्टेयर बाजरा पर बीमित राशि
- 1127.36 रुपये बाजरा पर प्रीमियम
- 50607 रुपये प्रति हेक्टेयर मक्का पर बीमित राशि
- 1012.14 रुपये मक्का पर प्रीमियम
धान पर इन जिलों में अधिक बीमित राशि
- 79018 रुपये प्रति हेक्टेयर हापुड़
- 78501 रुपये प्रति हेक्टेयर मेरठ
- 78397 रुपये प्रति हेक्टेयर बागपत
- 75517 रुपये प्रति हेक्टेयर शामली
- 77684 रुपये प्रति हेक्टेयर आंबेडकर नगर
- 77368 रुपये प्रति हेक्टेयर मैनपुरी
- 74831 रुपये प्रति हेक्टेयर बुलंदशहर
- 74052 रुपये प्रति हेक्टेयर फिरोजाबाद
इनका कहना है
फसलों के क्षेत्रफल के आधार पर फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाता है। 20 हजार हेक्टेयर का मानक निर्धारित है। इतने या इससे अधिक क्षेत्रफल में कोई फसल होती है तो फसल को अधिसूचित किया जाता है। बीमा राशि का निर्धारण, सर्वे आदि राजस्व विभाग करता है।
- यशराज सिंह, उप कृषि निदेशक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।