Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इगलास-गोरई से भूरंगा को जोड़ने वाला मार्ग बदहाल, ग्रामीण परेशान Aligarh news

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Sep 2021 12:46 PM (IST)

    इगलास-गोरई मार्ग से गांव भूरंगा के लिए लिंक मार्ग हैं। यह मार्ग आगे गांव टमोटिया होते हुए बेसवां-गोरई मार्ग से जुड़ कर धोरिया होते हुए वृ़ंदावन को जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि 2004 में मार्ग पर गिट्टी डालने का कार्य किया गया था।

    Hero Image
    ब्लाक गौंडा की ग्राम पंचायत हरौथा के मजरा भूरंगा के ग्रामीण आज भी बदहाल मार्ग से निकलने को मजबूर है।

    अलीगढ़, जेएनएन । ब्लाक गौंडा की ग्राम पंचायत हरौथा के मजरा भूरंगा के ग्रामीण आज भी बदहाल मार्ग से निकलने को मजबूर है। इस मार्ग से वाहनो से निकलता तो दूर पैदल चलना भी दुश्‍वार है।

    इगलास गोरई मार्ग से भूरंग गांव का लिंक मार्ग है

    इगलास-गोरई मार्ग से गांव भूरंगा के लिए लिंक मार्ग हैं। यह मार्ग आगे गांव टमोटिया होते हुए बेसवां-गोरई मार्ग से जुड़ कर धोरिया होते हुए वृ़ंदावन को जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि 2004 में मार्ग पर गिट्टी डालने का कार्य किया गया था। लेकिन आज तक मार्ग पर डामरीकरण नहीं हुआ है। कई विद्यालय भी इस मार्ग पर हैं और विद्यार्थियों को आना-जाना होता है। बारिश होने पर मार्ग की हालत ज्यादा दयनीय हो जाती है। यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल होता है। हरीबाबू वर्मा, गजेंद्र सिंह, किशन सिंह, जगदीश प्रसाद, जयपाल सिंह, रामप्रकाश, कपिल कुमार, नेत्रपाल सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा मार्ग को सही कराने का वायदा किया जाता है। लेकिन किसी ने वायदा पूरा नहीं किया। ग्रामीणों ने मार्ग को सही कराए जाने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी नाली पर किया कब्जा

    इगलास क्षेत्र के गांव साथिनी के मजरा गढ़ी पिथैर में सरकारी नाली पर अवैध रुप से कब्जा किए जाने के संबंध में तहसीलदार से शिकायत की गई है। पूर्व में पुलिस व प्रशासन की टीम ने नाली से कब्जे को हटवाया था। गढ़ी पिथैर निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र ब्रह्मचारी पाठक का कहना है कि गांव में पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया गया है। उक्त नाली को गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध रुप से मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया था। जिससे नाली का पानी सड़क पर भर रहा था। जिसकी शिकायत एसडीएम, संपूर्ण समाधान दिवस, मुख्यमंत्री पोर्टल, समाधान दिवस के साथ ही डीएम से की गई थी। शिकायत के बाद राजस्व, पुलिस व चंकबंदी विभाग की मौजूदगी में नाली से मिट्टी निकलबाकर 28 अगस्त को कब्जा मुक्त कराया गया था। देवेंद्र कुमार का कहना है कि पुन: दूसरे पक्ष के लोगों ने नाली में मिट्टी डालकर अवरुद्ध कर दिया है। इस संबंध में तहसीलदार से शिकायत की गई है। तहसीलदारा ने बीडीओ को कार्रवाई करते हुए तीन दिन में समस्या का सामधान कराने के निेर्देश दिए हैं।