बदमाश मैक्स वाहन में लाद ले गए भैंस, डायल 112 को भी मारी टक्कर
अलीगढ़ में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं रहा। ताजा मामले में बरला थानाक्षेत्र में बदमाशों ने भैंस चोरी कर मैक्स वाहन पर लादकर भाग निकले। रास्ते में उन लोगों ने डायल 112 वाहन को भी टक्कर मारी।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। थाना बरला क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आये दिन कहीं ना कहीं लूटपाट व चोरी की घटनाओं से लोगों में रोष व्याप्त है। ताजा मामले में बदमाश एक किसान की जबरन भैंस लादकर ले गये। यही नहीं सामने से आ रही डायल 112 की गाड़ी को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बदमाश आसानी से भाग जाने में सफल हो गये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित ने तहरीर दे दी है।
आधा दर्जन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
थाना बरला के गांव फुसावली के कमल सिंह पुत्र नाथूराम गांव में रोड़ किनारे घेर है। जिसमें वह पशुओं को रखते हैं। मंगलवार की देर रात्रि वह घेर में ही सो रहे थे। तभी मैक्स सवार आधा दर्जन बदमाश घेर में घुस आये और उनकी दो भैंस खोलकर ले जाने लगे। एक भैंस हाथ से छूटकर भाग गई, जबकि एक भैंस को मैक्स में लाद लिया। तभी उनका पडोसी श्री निवास अपने घर से बाहर निकल आया। जैसे ही उसने बदमाशों के ऊपर टार्च की रोशनी की तो एक बदमाश ने ईंट मारी। घुटने में ईंट लगने से वह घायल हो गया, तभी कमल सिंह भी जागकर आ गये। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उन्हें डरा दिया। गांव के बाहर रोड़ पर एक ईंट भट्ठे के निकट सामने से डायल 112 की गाड़ी आ रही थी, जिसमें पुलिसकर्मी बैठे हुए थे। बदमाशों की गाड़ी पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारते हुए साइड से निकल गई।
पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा करना चाहा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की टीम वापस गाड़ी में आकर बैठ गई और बदमाश आसानी से गाड़ी लेकर फरार हो गये। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि भैंस चोरी की घटना से मात्र डायल 112 की गाड़ी दो सौ मीटर की दूरी पर खड़ी थी। जब पुलिस ही बदमाशों से डर गई तो आम आदमी बदमाशों का पीछा कैसे करते? घटना से लोगों में भय भी व्याप्त है। एसओ घनश्याम सिंह ने बताया कि भैंस चोरी हुई है। बदमाश डायल 112 की गाड़ी को टक्कर मारते हुए भाग गये। पुलिस टीम पर फायरिंग की सूचना गलत है। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।