गमगीन माहौल में ताजिया सुपुर्द-ए-खाक
अलीगढ़ : मोहर्रम पर रविवार को देहात क्षेत्र में जगह-जगह ताजियों व अलम के जुलूस निकले। मुस्लिम
अलीगढ़ : मोहर्रम पर रविवार को देहात क्षेत्र में जगह-जगह ताजियों व अलम के जुलूस निकले। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाय हुसैन-हाय हुसैन करते हुए गमगीन माहौल में मातम परस्ती की। इस दौरान युवाओं ने गजब के करतब दिखाए। शाम को ताजियों को करबला में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
छर्रा में निकले ताजिए
छर्रा : कस्बा में निकले ताजियों को अतरौली मार्ग स्थित करबला ले जाकर दफन किया गया। मोहम्मद हसन और हुसैन साहब की इंसानियत व धर्म की खातिर हुई शहादत को याद करके अकीदतमंदों ने जुलूस निकाला गया। जवाहर चौक में युवाओं ने करतब दिखाए। देर शाम ताजिये संजय नगर स्थित करबला में दफन कर दिए गए। इस मौके पर हाजी फुरकान कारी, सालार मियां, जान मोहम्मद सामानी, फारुख अहमद, इस्लाम फरीदी, सलीम खां, कमरुल, सलमान, असर, मेहंदी हसन, रहीश, सादिक अली, दुलारे मियां, मुन्ने खां, अनवार खां, फीरोज, अमानत, सफी मोहम्मद, मुस्ताक खां, छोटे खां, जब्बार खां, कौशर अली, खालिद खां, असलम फरीदी, आरिफ खां आदि मौजूद रहे।
गंगीरी में निकले ताजिये
गंगीरी : कस्बा में दरगाह वाली मस्जिद से बैंड बाजों की मातमी धुन पर ताजिये निकले, जो मुख्य बाजार में होते हुए करबला में पहुंचे, जहां उन्हें दफन किया गया। इस दौरान फरीद खां, भूरा कुरैशी, अरमान, नफीस जर्राह, सगीर नाई, मोहम्मद शरीफ, हनीफ, निशात, अख्तर हसन, पूर्व प्रधान फरीद हसन, मुन्ना हिप्पी, तहसील मियां, चांद मिंया आदि मौजूद थे।
अतरौली में मोहर्रम का जुलूस
अतरौली : नगर में मोहर्रम का जुलूस निकला। जुलूस के दौरान नौहा ख्वानी, सीना जनी और जंजीर का मातम करते हुए मोहल्ला मुगलान से उमरावगंज होता हुआ घंटाघर होकर करबला पहुंचा। जहां मोलाना रेहबर अली साहब ने तकरीर में बताया कि करबला में आज के दिन इमाम हुसैन और उनके बच्चों को प्यासा शहीद कर दिया था। इस दौरान अब्बास रजा, आबाद जैदी, हसन जैदी, अफसर अली जैदी, चमन जैदी आदि मौजूद रहे। मोहल्ला पीरबहादुर से निकाला गया ताजियों के जुलूस घंटाघर के निकट एकत्रित हुए। जहां चारों अखाड़ों के उस्ताद खलीफाओं ने करतब दिखाए। इस मौके पर डा. कबीर खान, मोहम्मद रहीश खान, शौकत ठेकेदार, अशफाक पहलवान, अजीम खां, फिरोज, फरीद बाबा आदि मौजूद रहे। इधर गांव काजिमाबाद में ग्रामीणों ने मोहर्रम पर जुलूस निकाला।
रंजोगम में निकाला जुलूस
जवां : कस्बा में निकले मोहर्रम के जुलूस को पूर्व प्रधान जलाल खां व चमन खां ने इबादत के बाद इमाम बाडे़ से जुलूस को रवाना किया। जो जवां बंबा से लेकर सड़क मार्ग पर होता हुआ कर्बला में समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल लोगों ने जांबाजी के करतब दिखाए। इस दौरान सड़क मार्ग पर वाहनों का जाम लग गया। सुरक्षा व्यवस्था की कमान थानाध्यक्ष जवां अमित कुमार यादव ने संभाली। कार्यक्रम में शमीम अहमद, चमन खां, जलाल खां, सूफी शब्बीर, कादरी टेलर, अबरार टेलर, अनीस खां, वकील अहमद, शकील कुरैशी, असलम खां, सलीम उर्फ बड़े भाई, बिलाली, युनिस खां आदि प्रमुख थे।
करबला में दफन हुए ताजिए
गभाना : क्षेत्र के ग्राम कटरा में अलम के ताजिए निकालकर अंजुमनों ने रंजोगम का इजहार किया गया। गांव में स्थित मस्जिद से चले अलम के जलूस में पलक पंचायती, बिरादर, मंजूर व महताब के ताजिए शामिल थे। जलूस में शामिल अंजुमन लाठी, डंडे, तलवार व हथियारों से प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। जलूस बाद में करबला पहुंचा जहां शाम को ताजिए दफन कर दिए गए। जलूस में शमीम खां, बाजिद खा, जमील खा, कल्लन खा, भूरा खा, रामकुमार सिंह प्रधान, पूर्व प्रधान अजीत सिंह बिल्लू, यामीन खा, जावेद खा, महताव खा, अनीस खान, भूरा खा, शकील खां, आजाद खां, निजामुद्दीन खां आदि शामिल थे।
टप्पल में निकले ताजिए
टप्पल : कस्बे में मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस निकला। कमेटी के अध्यक्ष साबिर शाह, उपाध्यक्ष रहीस ठेकेदार, रहीस कुरैशी, आशिफ अलील, महामंत्री दिलशाद अली खा, मन्त्री मुबीन बादशाह, उपमंत्री जाकिर हुसैन, कोषाध्यक्ष इरशाद अली, संगठन मंत्री मतीन खां, प्रचार सचिव ठा. आजाद खां, ऑडीटर इस्लाम सैफी, जमील मलिक, हाजी शराफत, उम्मार खां, खुर्शीद खां, बाबा फारुख मिया, सूफी साबिर, डब्बू, डा. यामीन, यासीन खा आदि ने व्यवस्था देखी। शाम को ताजियों को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
अकराबाद : कस्बा अकराबाद व पिलखना में जोशखरोश के साथ मोहर्रम का जुलूस निकला। इस दौरान सिया समुदाय के लोगों में करबला में पानी भरा होने के कारण रोष देखा गया। यहां लोगों ने हंगामा भी किया, जिन्हें मौके पर पहुंचे एसडीएम व एसपी देहात समझाकर शांत कर दिया। कस्बा पिलखना में बड़ी जामा मस्जिद से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस में करीब दो दर्जन ताजियेदारों शरीक हुए। बाद में जामा मस्जिद पर आकर जुलूस का समापन हुआ। सोमवार को वह ताजियों को अपने नियत जगहों पर दफन करेंगे। जुलूस में शामिल लोगों में हाजी यूसुफ अब्दुल, जब्बार खा, ग्राम प्रधान शबनम, अनीस व प्रधान पति डा. अनीसुर्रहमान सिद्दीकी, मुख्त्यार अली अंसार अहमद अल्वी, हाजी कल्लू खां, हाजी शमशाद खां, मुहम्मद आशिफ काग्रेस नेता अखिलेश शर्मा रहीश अहमद, पिलखना में चेयरमेन प्रतिनिधि मोहम्मद आरिफ , इदरीश नंबरदार मोहित रायजादा, मौशम कुरैशी, शब्बीर खां शाहिद खां, बाबुद्दीन पहलवान, अनवार खां, आफाक अंसारी, चमन खां डीलर आदि लोग थे।
अजादारों ने की सीनाजनी
जलाली : कस्बे में मोहर्रम के जुलूस में सभी अजादार सीनाजनी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। जुलूस बड़ी करबला आमले आसूरा के बाद अपने कदीमी रास्ते से होता हुआ इमामबाड़ा फरजंद अली से होकर गढ़ी में बड़े इमामबाड़े पर पहुंचा। मोहम्मद हैदर व मौलाना सैयद अली ने तकरीर फरमाई। जुलूस में जलाली के सभी अंजुमनों ने मातम ए हुसैन में सीनाजनी की। इस मौके पर हुसैन, अस्करी, आजम हुसै, नसीर हैदर, सकलैन दाउदी, रजीर अली, समशाद अली, नय्यर जैदी, साजिद काजमी, अलमदार हुसैन, असलम, फूलबाबू आदि लोग मौजूद थे।
विजयगढ़ में निकले ताजिए
विजयगढ़ : कस्बा में मोहर्रम का जलूस निकाला। मोहल्ला कसाईयान से शुरू होकर धुवियाना अहीरान गोपी मार्ग से गुजरता हुआ मुख्य बाजार मे पहुंचा। जलूस को देखने के लिए भीड़ जुटी रही। शाम ताजियो को करबला मे सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इस अवसर पर मजीद अली, सलीम मिस्त्री, इस्तकार, नाजिम खां शाहनवाज, सचिन खां, मेहंदी
हिप्पी, नवाब खां, तमकीन खां, निजाम, आरिफ, रफीक, सोनू मनोज यादव, होरीलाल आदि का सहयोग रहा।
चंडौस में निकला मातमी जुलूस
चंडौस : कस्बा में रविवार को मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष हामिद अली के तत्वाधान में मोहर्रम का जुलूस निकला। ताजियों को लेकर कस्बा की दर्जियान मोहल्ला से कुरैशियान मोहल्ला, मैन बाजार होते हुए सक्कान मोहल्ला होते हुए रामलीला वाली गली में होकर कसेरु रोड स्थित करबला पहुंचे। युवाओं ने मातम मनाते समय अपने शरीर पर सैकड़ों घाव कर लिए। लहुलुहान युवाओं ने देर शाम करबला पर सुपुर्दे खाक किए। इस मौके पर युवा नेता सद्दाम अली, अकील खां, ठेकेदार, समाजसेवी मुस्तकीम पठान, हाजी शकील, हामिद अली, सरदार सिंह, हारु न कुरैशी, बसीम खां दर्द, साजिद कुरैशी, दानिश पठान मोंटी एडवोकेट, आंशू कुरैशी, रफीक खान, नौशाद कुरैशी, शाहबाज पठान, इरफान पठान, महेशचंद गुप्ता, गब्बर डीलर, डब्लू डीलर, पप्पू तिवारी, हमीद खां सलमानी, रहीस खां पप्पू, इस्लाम खां, हाजी सलीम खां,आदि मौजूद रहे।
बेसवां में ताजिए सुपुर्दे खाक
बेसवां : क़स्बा में रविवार को मातमी माहौल में ताजिये सुपुर्द ए खाक किए गए। मोहल्ला पूर्वी शेखान स्थित सराय से हुए। बड़ी संख्या में मुस्लिम नवयुवकों ने अपनी पैतरेबाजी व कलाबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। जुलूस में शरीफ बाबा, आमीन खान, निसार खान, जलील मामा, डॉ अब्दुल हमीद सिद्दीकी, लूला खलीफा, साबिर बाबा, हनीफ गाड़ी वाले, सलमान, हासिम, अरमान, अनवार, इरशाद, आजाद खा आदि का सहयोग रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।