Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board 2021 : कल्याण सिंह के गढ़ में नकल माफिया का किला ढहाने चली टास्क फोर्स

    By Sandeep kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 07:54 AM (IST)

    यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। बोर्ड से जारी की गई प्रस्तावित केंद्रों की सूची में 169 कालेजों के नाम शामिल किए गए हैं।परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया बोर्ड की ओर से आनलाइन माध्यम से की गई है।

    Hero Image
    यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

    अलीगढ़, जेएनएन। यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। बोर्ड से जारी की गई प्रस्तावित केंद्रों की सूची में 169 कालेजों के नाम शामिल किए गए हैं। अब इन कालेजों का निरीक्षण कर खामी वाले कालेजों के नाम पर कैंची भी चल सकती है। निरीक्षण के लिए अफसरों ने टास्क फोर्स का गठन भी कर दिया है। पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के गढ़ अतरौली में वर्षों से ''अतरौलिया बोर्ड'' के नाम से काबिज नकल माफिया के किले को ढहाने के लिए टास्क फोर्स चल पड़ी है। सबसे पहले अतरौली क्षेत्र के ऐसे कालेजों का निरीक्षण किया जा रहा है जहां मानक पूरे नहीं किए गए हैं। सबसे पहले उनको केंद्र की सूची से दूर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    169 केंद्रों की सूची पर 275 आपत्तियां 

    दरअसल, परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया बोर्ड की ओर से आनलाइन माध्यम से की गई है। इसके लिए सभी कालेज संचालकों से संस्थान में मौजूद आधारभूत सुविधाओं व व्यवस्थाओं के संबंध में वेबसाइट पर जानकारी मांगी गई थी। ऐसे कालेज जिन्होंने सूचनाओं के संबंध में रिपोर्ट गलत दी और प्रशासनिक टीमों के निरीक्षण में हेरफेर कर व्यवस्थाएं दिखा दीं। अब इन कालेजों पर प्रधानाचार्यों की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई है। 30 जनवरी तक प्रधानाचार्यों से केंद्रों की प्रस्तावित सूची पर आपत्तियां मांगी गईं थीं। 169 केंद्रों की सूची पर 275 आपत्तियां आई हैं। अब अफसरों ने टास्क फोर्स का गठन कर पहले अतरौली क्षेत्र के कालेजों पर निरीक्षण के लिए रुख किया है। यहां मानक न पूरे करने वाले कालेजों को केंद्र की सूची से बाहर किया जाएगा। अतरौली क्षेत्र के कथित अतरौलिया बोर्ड में इस साल भी परीक्षार्थियों की संख्या कम हुई है। पूर्व की परीक्षाओं में सीसी टीवी कैमरों व वाइस रिकार्डर के जरिए जिला मुख्यालय से आनलाइन नजर रखने के चलते नकल के खेल पर नकेल कसी गई है।

    कोरोना काल में बढ़ गए मानक

    सीसी टीवी कैमरों व वाइस रिकार्डर के अलावा कोविड-19 दौर के चलते कुछ नए मानक भी जोड़े गए हैं। जिनका पालन न करने वाले कालेजों को परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर भी किया जा सकता है। बोर्ड की केंद्र निर्धारण नियमावली में कोविड-19 दौर के चलते सुरक्षा मानकों को विशेष तवज्जो दी गई है। कालेजों में हाथ धोनो की व्यवस्था व परीक्षार्थियों को दूर-दूर बैठाने के लिए पर्याप्त कक्ष संख्या का होना भी जरूरी है। इसके अलावा शौचालय साफ व दुरुस्त होने अनिवार्य हैं। बालक-बालिकाओं के अलग-अलग शौचालय होने के अलावा इनको हर पाली के बाद सैनिटाइज करने के निर्देश भी प्रमुखता से जारी किए गए हैं। इनके निरीक्षण के संबंध में दो दिन में अफसरों के पास फाइनल रिपोर्ट आ जाएगी।

    मानक न पूरे करने वाले कुछ कालेज अगर केंद्र सूची में शामिल हैं तो उनका विधिवत निरीक्षण होगा। टीमों को क्षेत्र बांटकर कालेजों के निरीक्षण का कार्य सौंपा गया है। दो दिन में रिपोर्ट आने पर केंद्र सूची में फेरबदल भी किया जा सकता है। मानक पूरे न करने वाले किसी भी संस्थान को परीक्षा केंद नहीं बनाया जाएगा।

    डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा, डीआइओएस