Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता, ISIS मॉड्यूल से जुड़ा 25 हजार का इनामी फैजान बख्तियार अलीगढ़ से गिरफ्तार

    एटीएस ने अपने बयान में कहा कि वह आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल का हिस्सा था और उसने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ सोशल वर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था। बख्तियार का नाम पिछले साल नवंबर में आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आत्म-कट्टरपंथी आतंकवादियों अब्दुल्ला अरसलान और माज़ बिन तारिक को अलीगढ़ से गिरफ्तार किए जाने के बाद सामने आया था।

    By Agency Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 17 Jan 2024 04:27 PM (IST)
    Hero Image
    आईएसआईएस से जुड़ा संदिग्ध आतंकवादी अलीगढ़ से गिरफ्तार।- सांकेति‍क तस्‍वीर

    पीटीआई, लखनऊ। यूपी एटीएस ने बुधवार को आईएसआईएस से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी को बुधवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। एटीएस के एक बयान के मुताबिक, फैजान बख्तियार वांछित था और उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएस ने अपने बयान में कहा कि वह आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल का हिस्सा था और उसने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ सोशल वर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था। बख्तियार का नाम पिछले साल नवंबर में आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आत्म-कट्टरपंथी आतंकवादियों अब्दुल्ला अरसलान और माज़ बिन तारिक को अलीगढ़ से गिरफ्तार किए जाने के बाद सामने आया था।

    लोगों को आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल से जोड़ रहा था फैजान 

    बयान के अनुसार, एटीएस ने उनके पास से "निषिद्ध" साहित्य जब्त किया था। सूचना मिली थी कि आईएसआईएस से प्रभावित होकर कुछ कट्टरपंथी लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और आतंकवादी संगठन में अपने आकाओं के निर्देश पर एक "जिहादी समूह" बना रहे थे। बयान में कहा गया है कि बख्तियार लोगों को आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल से जोड़ रहा था।