Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबित समस्‍याओं के निराकरण न होने पर बैंकों में हड़ताल, उपभोक्‍ता परेशान Aligarh news

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 06:07 AM (IST)

    यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर बैंकों के निजीकरण व अन्य लंबित मांगों को लेकर बैंकों में सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल रहेगी। शनिवार व रविवार को अवकाश के चलते बैंक पहले से ही बंद रहे। इससे एटीएम भी खाली हो गए हैं।

    Hero Image
    कों के निजीकरण व अन्य लंबित मांगों को लेकर बैंकों में सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल रहेगी।

    अलीगढ़, जेएनएन : यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर बैंकों के निजीकरण व अन्य लंबित मांगों को लेकर बैंकों में सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल रहेगी। शनिवार व रविवार को अवकाश के चलते बैंक पहले से ही बंद रहे। इससे एटीएम भी खाली हो गए हैं। बैंक संगठन सुबह 10 :30 बजे से घंटाघर स्थित एसबीआई की मुख्य ब्रांच व जिला पंचायत भवन परिषर स्थित केनरा बैंक की शाखा पर धरना दिया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ संगठनों ने हड़ताल का किया एलान

    बैंकों के नौ संगठनों ने 15 व 16 मार्च को बैंकों में हड़ताल करने का एलान किया था। आल इंडिया बैंक कन्र्फडेशन ने हड़ताल को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ आल इंडिया बैंक आफीसर्स एसोसिएशन, आल इंडिया बैंक आफीसर्स एसोसिएशन, नेशनल कन्फ्रडेशन बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन, पंजाब नेशनल बैंक अफीसर्स एसोसिएशन, केनरा बैंक आफीसर्स एसोसिएशन सहित अन्य बैंकों के संगठनों ने इस प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक के मंडल सचिव व आइबोक के उप जिला सचिव प्रदीप सचान ने बताया है बैंकों की लंबित समस्याओं को लेकर कई बार केंद्र सरकार ने आश्वासन तो दिया मगर उन्हें आज तक पूरा नहीं किया। बैंकों का विलय हो रहा है, यह एक निजीकरण की बढ़ते कदमों का इशारा है। इसके विरोध में पत्रक बांटे जाएंगे। 

    250 से अधिक शाखाओं में नहीं होगा कामकाज

    आल इंडिया नेशनलाइज्ड बैंक आफीसर्स फेडरेशन की राज्य समिति सदस्य अतुल सिंह ने बताया है कि जिले की 20 अधिक बैंक व 250 से अधिक शाखाओं में कामकाज नहीं होगा। बैंकों में ना तो ट्रांजेक्शन की व्यवस्था होगी, ना ही नैट बैंकिंग के लिए सेवाएं मुहैया होंगी।  वहीं शहर के अधिकांश एटीएम में पैसा न होने के चलते खाली हो गए हैं। दो दिन बैंक हड़ताल से आर्थिक नकदी संकट गहरा जाएगा। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि त्योहारी सीजन पर ही बैंक संगठनों को हड़ताल सूझती है। दो दिन अवकाश के बाद इस हड़ताल से नकदी संकट गहरा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner