Protest of Agnipath Scheme: अलीगढ़ में युवाओं ने रोडवेज बस व चौकी फूंकी, एडीजी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ और चेयरमैन की कार में लगाई आग, तस्वीराें में देखें माहौल
Protest of Agnipath Scheme अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने टप्पल में प्रदर्शन किया। हाईवे पर जाम लगा दिया। खेरेश्वर चौराहे पर युवा एकत्रित हो गए। युवाओं ने हाईवे पर यूपी की रोडवेज बस व पुलिस चौकी जट्टारी मेंं आग लगा दी। एसडीएम की जीप तोड़ दी।

अलीगढ़, जेएनएन। अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने टप्पल में प्रदर्शन किया। हाईवे पर जाम लगा दिया। पथराव भी किया है। लोधा के खेरेश्वर चौराहे पर बड़ी संख्या में युवा एकत्रित हो गए, जिन्हें डीएम व एसएसपी समझा रहे हैं। मगर युवा मान नहीं रहे हैं। युवाओंं ने एक यूपी रोडवेज की बस में तोड़़फोड कर आग लगा दी है।जट्टारी नगर पंचायत चेयरमैन की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। नगर पंचायत में आग लगाने की कोशिश की गई। एसडीएम और एडीएम ने नगर पंचायत में छिपकर जान बचाई।
एडीजी आगरा जोन की गाड़ी का शीशा टूटा
मण्डलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने अलीगढ़ के जट्टारी में मौके पर मोर्चा संभाला। इसे पूरी तरह से नियंत्रण में है जगह-जगह रुके वाहनों को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
बाद में कमिश्नर गौरव दयाल व डीआइजी दीपक कुमार भी पहुंच गए। घटना का जायजा लिया।
टप्पल मैं विरोध प्रदर्शन करते छात्रों के पथराव में सीओ खैर राकेश कुमार सिसोदिया व कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। सीओ के गनर दीपक प्रजापति भी घायल हुए हैं। इनका उपचार नजदीकी सीएचसी पर हुआ है।
अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने पुलिस चौकी जट्टारी में आग लगा दी और बाजार बंद करा दिया। युवकों ने बाजार में लगे सरकारी मीटर भी तोड़ दिए हैं।
एसडीएम खैर की गाड़ी में तोड़फोड़ हुई है।
युवाओं ने यूपी की रोडवेज बस में तोड़फोड़ की।
टप्पल इंटरचेंज पर छात्रों के अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन में युवकों को समझाने पहुंचे सीओ पर युवाओं ने पत्थरों से हमला बोल दिया, जिससे सीओ के गर्दन, कमर और पैर में चोटें आई हैं। सीओ के गनर के हाथ पर चोट आई है। इनका खैर सीएचसी में उपचार हुुआ है।
इगलास में भी अलीगढ़ मथुरा मार्ग पर मुँह पर कपड़ा बांधे युवकों ने अग्निपथ योजना का विरोध किया।
आक्रोशित युवकों ने जमकर नारेबाजी की वही एक रोडवेज बस का शीशा भी तोड़ दिया।
कुछ ही देर में रोडवेज बस धूं धूं की जल उठी। इसका धूंआ आसपास में फैल गया।
इसके अलावा हरियाणा रोडवेज बस में तोड़फोड़ कर आग लगाने क प्रयास किया है।
हरियाणा रोडवेज की बस क्षतिग्रस्त हो गई है।
हाईवे पर मौजूद पुलिस चौकन्ना है।
खैर रोड पर खेरेश्वर मंदिर पर मौजूद युवा
डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसएसपी खैरेश्वर चौराहे पर पहुंच कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
पुलिस के डर से एक युवा ने हाकी सड़क के किनारे रख दी है।
खेरेश्वर पर एसडीएम ने युवाओं से ज्ञापन ले लिया है वहीं इंस्पेक्टर लोधा ने तीन युवकों को जबरन अपनी कार में डालकर थाने ले गये।
Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्या है सच्चाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।