Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में जो जहां था वहीं पर खड़े होकर दो मिनट का रखा मौन, दिवंगत की आत्‍माओं की शांति के लिए की प्रार्थना Aligarh news

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 09 Jun 2021 12:20 PM (IST)

    अलीगढ़ जेएनएन । कोरोना संक्रमण ने मानव जीवन को जख्‍म दिया वो ताउम्र लोग नहीं भूल पाएंगे बहुतों ने अपनों को खोया कोई अपनों के अंतिम समय में पास नहीं पह ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुबह नौ बजते ही शहर की यातायात को रोक दिया गया।

    अलीगढ़, जेएनएन । कोरोना संक्रमण ने मानव जीवन को जख्‍म दिया वो ताउम्र लोग नहीं भूल पाएंगे, बहुतों ने अपनों को खोया, कोई अपनों के अंतिम समय में पास नहीं पहुंच पाया और भी बहुत से दर्द ऐसे हैं जो हमेशा हरा रहेंगे। कोरोना में मरने वालों की आत्‍मा की शांति और जो कोरोना से लड़ रहे उन्‍हे संबल देने के लिए दैनिक जागरण की पहल सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन नौ जून को सुबह नौ बजे दो मिनट के लिए रखा गया। इस दौरान जो जहां पर है वहीं पर दो मिनट का मौन रखा। आइसे तस्‍वीरों में देखते हैं लोगों ने कहां कहां दी श्रद्धांजलि--

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्‍यापार मंडल ने भी दी श्रद्धांजलि

    मास्टर ओमप्रकाश मास्टर ओमप्रकाश व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष एवं मोनू अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स के वीडियो मार्केट सभी व्यापारी भाइ दैनिक जागरण की अभियान में शामिल हुए और दिवंगत लोगों की आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना की। 

    मोहल्‍लों के लोगों ने भी रखा मौन

    दैनिक जागरण की पहल को लोगो ने सराहा और इस पहल में शामिल होकर सुबह नौ बजते ही गली में एकत्र हो गए और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत लोगों की आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना की और जो कोरोना से जंग लड़ रहे हैं उन्‍हें संबल दिया।

    पार्कों में भी लोगों ने मौन रखकर अपनी उपस्‍थिति दर्ज करायी।

    महावीरगंज बाजार में व्‍यापारियों ने दो मिनट का मौन रखा।

    क्‍वार्सी चाैराहे पर समाजसेवियों ने यातायात पुलिस व समाजसेवियों के साथ दी श्रद्धांजलि।

    अलीगढ़ रेलवे स्‍टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ व कुलियों ने भी सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल होकर दिवंगत  लोगों की आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

    सीएमओ डॉ बीपीएस कल्याणी व अन्य ने भी दी श्रद्धांजलि।

    दीन दयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल के स्‍टाफ ने भी दो मिनट का मौन रखा।

    अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की महानगर अध्यक्ष वीरांगना ममता राघव ने अपने पुत्र के साथ दो मिनट का मौन रखा।

    वीरपाल सिंह जादोन एडवोकेट ने अपने नाती भविष्‍य के साथ दिवंगतों की आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

    अलीगढ़ रोडवेज वर्कशाप में कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखा।

    आशा कार्यकर्ताओं पूजा, गीता, निर्दोस, राजना, शशि, बबिता, सरबे, सविता ने भी दिवंगत लोगों की आत्‍मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।  

    कोरोना से दिवंगत लोगों आत्मा की शांति के लिए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ और उनके परिवार ने प्रार्थना की।

     

    दिवंगत हुए लोगों की आत्‍मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते त्रिलोकीनाथ गॉड माता जी श्रीमती शारदा बोर्ड,  पत्नी अर्चना गॉड रोहतास गॉड।

    नगर सफाई मजदूर संघ ने भी दी श्रद्धांजलि

    नगर सफाई मजदूर संघ नगर निगम अलीगढ़ की ओर से संघ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी के नेतृत्व में कोरोना से पीड़ित व मृतकों की आत्मा के लिए शांति व सफाई मजदूर संघ के कैंप कार्यालय पर उन सभी के लिए दुआ प्रार्थना की और एक शोक सभा की गई शोक सभा में उपस्थित सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी श्री राधे दूरी श्री आनंद शास्त्री श्री राधेश्याम केला श्री बिल्लू चौहान ध्रुव पहलवान राजकुमार चौहान कुलदीप सिंह शेर सिंह संदीप अमरनाथ गुड्डू सन सैकड़ों कर्मचारी शोक सभा में उपस्थित रहे।

    मथुरा रोड स्थित एटूजेड प्लांट पर कर्मचारियोंं ने दिवंगतों की आत्‍मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

    नगर निगम वर्कशाप पर ड्राइवर संघ के अध्यक्ष शेखर जीवन व महामंत्री उदय के नेतृत्व में दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते चालक।  

    कोरोना से दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए शाहजामल दरगाह पर दुआ करते ईदगाह कमेटी के सदर हाजी शफुआ पहलवान, मोइनुद्दीन, नवेद इकबाल, हाजी चिरागुद्दीन, भूरा भारती, इमाम इमरान जब्बार।

    दोदपुर चौराहा पर लोगों ने दैनिक जागरण की पहल पर दो मिनट का मौन रखा।

    छर्रा क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं लितेश देवी विवो खान, सुरक्षा शर्मा, शारदा रानी सुमन देवी पुष्पा देवी विमलेश देवी ने भी दो मिनट का मौन रखा। 

    भाजपा जिला महानगर चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व आयुष चिकित्सकों के संगठन नीमा के सचिव डा. विश्वमित्र आर्य, डा. अंजुम गुप्ता, किरण राजपूत, योगिता पंडित, प्रीति राजपूत ने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

    राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल में दिवंगतों व बीमारों के लिए प्रर्थना करते प्रधानाचार्य डा. योगेंद्र सिंह माहुर (मध्य) व अन्य चिकित्सक।  

    दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डा . भरत वार्ष्णेय (दायें से तीसरे), कोषाध्यक्ष डा. अभिषेक सिंह, डा. सुवेक वार्ष्णेय, डा. लवनीश मोहन अग्रवाल, व अन्य। 

    दैनिक जागरण के आह्वान पर कोरोना काल में बिछड़ों की आंत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा. नागेश वार्ष्णेय।  

    सर्व धर्म प्रार्थना सभा में जनकपुरी के  नंदिनी वार्ष्णेय व ध्रुव वार्ष्णेय ने भी दिवंगतों की आत्‍मा की शांति के लिए मौन रखा।

    कनवरी गंज स्थित मंदिर श्री शिवालय आराधना सेवा भवन में प्रार्थना करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव गुप्ता लीडर के साथ में प्रमुख मेटल कारोबारी अखिलेश चंद्र गुप्ता, रविंद्र अग्रवाल,महावीर गुप्ता व अन्य।  

    मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में प्रार्थना करते डा. आर बंसल, चीफ फार्मासिस्ट बीपी राजौरिया, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला मंत्री मुकेश गुप्ता, अध्यक्ष अनिल शर्मा, मोहित चौहान, राधा रानी वर्मा, सिस्टर अनीता किशोर, जया रजन, संगीता चौधरी, लोकेश शास्त्री सुरजीत सिंह, भानु प्रताप सिंह, लता दयावती, प्रदीप कुमार, स्वाति प्रीति, बनवारी लाल, दीपक वर्मा, मुनीर खान आदि कर्मचारी।

    सारसौल स्थित बीएसए दफ्तर पर दैनिक जागरण के आह्वान पर की गई सर्वधर्म प्रार्थना सभा। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय के साथ शिक्षक व स्टाफ ने कोरोना से दिवंगत लोगों को दी श्रद्धांजलि व संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

    डीएस डिग्री कालेज में प्राचार्य डा. हेमप्रकाश के निर्देशन में शिक्षक व स्टाफ ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा कर कोरोना से दिवंगत हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि।