Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामजी लाल सुमन हाउस अरेस्ट, आवास के बाहर पुलिस और PAC तैनात; समर्थकों के साथ धरने पर बैठे राज्यसभा सांसद

    Updated: Fri, 02 May 2025 02:08 PM (IST)

    सपा के राज्य सभा सदस्य रामजी लाल सुमन को आगरा में और अलीगढ़ के नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट। रामजीलाल सुमन आज अलीगढ़ आ रहे थे। पुलिस ने सुमन को स ...और पढ़ें

    Hero Image
    सपा के राज्य सभा सदस्य रामजी लाल सुमन हाउस अरेस्ट

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन को अलीगढ़ में जय भीम बोलने पर पीटे गए युवकों से मिलने से रोकने के लिए पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट। कई थानों का पुलिस फोर्स एचआइजी फ्लैट​ स्थित आवास के बाहर तैनात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन का कहना है कि वे अलीगढ़ जाएंगे उन्हें कोई नहीं रोक सकता है, अभी वे अपने आवास के बाहर ही धरने पर बैठे हैं। सपा कार्यकर्ता भी उनके आवास पर पहुंच रहे हैं।

    सपा नेताओं को घरों में रोका

    सपा सांसद रामजीलाल सुमन को आगरा रोकने के बाद स्थानीय सपा के कई नेताओं को घरों से नहीं निकलने दिया जा रहा। इन्हें सुमन के साथ अनुसूचित जाति के तीन यूट्यूबर के घर जाना था। इन्हें तीन दिन पहले कुछ लोगों ने पीटा था। एक को कपड़े उतरवा कर पीटा था। इन पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

    पुलिस ने शांतिभंग में कार्रवाई इन्हीं तीनों के खिलाफ की थी। पीड़ितों की ओर से ठाकुर समाज के कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसमें अकारण मारपीट का आरोप लगाया।

    यह मामला इन दिनों गर्माया हुआ है। सुमन के आने की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। चार दिन पहले ही सुमन के काफिले पर जिले में ही हमला हुआ था।

    क्या है मामला

    अलीगढ़ के लोधा इलाके में हाल ही में यू-ट्यूबर छविकांत, राहुल और प्रदीप के साथ मारपीट की घटना हुई थी। दावा है कि उन्हें "जय भीम" कहने के कारण निशाना बनाया गया। समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश पर रामजी लाल सुमन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित युवकों से मिलने उनके नगला कलार स्थित घर जाने की तैयारी में था।

    सूत्रों के अनुसार, आज सुबह आगरा पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी रामजी लाल सुमन के घर पहुंचे और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें अलीगढ़ जाने से रोक दिया। इस दौरान सुमन के आगरा आवास पर सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी जमा हो गए।