अलीगढ़ में रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना व क्षत्रिय समाज ने काले झंडे दिखाए, टायर फेंके
सपा सांसद रामजीलाल सुमन को रविवार को गभाना क्षेत्र में राणा सांगा को गद्दार बताने पर विरोध का सामना करना पड़ा। करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के काफिले पर रविवार को क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर सोमना मोड़ पर उनके काफिले पर टायर फेंके, काले झंडे दिखाए और काला तेल फेंका। सुमन बुलंदशहर कोतवाली देहात के गांव सुनहरा में दलित परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे। बाद में पुलिस ने सांसद को गभाना टोल से ही आगरा के लिए वापस भेज दिया।
हमले से पहले सांसद के काफिले में शामिल वाहन खेरेश्वर चौराहे के पास आपस में टकरा गए। इसमें दो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गईं। एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज व बीट आरक्षी को निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी के खिलाफ विभागी जांच कराई जा रही है। हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। रामजीलाल ने सुमन ने कहा है कि उनके ऊपर जान लेवा हमला हुआ। पुलिस ने सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं किया।
पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे सांसद
21 अप्रैल को बुलंदशहर के कोतवाली देहात के गांव सुनहरा में मामूली कहासुनी के बाद दलित परिवार के ऊपर कार चढ़ाने के चलते एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई थी। रविवार को रामजीलाल सुमन पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे। क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी एक दिन पहले ही मिल गई थी। इसके चलते अलीगढ़ और बुलंदशहर में चार जगह घेराबंदी की योजना बनाई गई।
खेरेश्वर चौराहे से काफिला जब काफिला निकल रहा था, तभी ब्रेक लगाने के चलते दो गाड़ी आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं। यहां से काफिला जैसे ही करीब डेढ़ बजे दिल्ली-कानपुर हाईवे (एनएच-91) पर गभाना टोल प्लाजा से करीब 500 मीटर पहले सोमना मोड़ पर पहुंचा तभी क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने टायर पंक्चर की दुकान पर रखे टायरों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया।
काफिला न रूकने पर कार्यकर्ताओं ने टायरों को काफिले में शामिल गाड़ियों पर फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद भी सांसद का काफिला नहीं रुका। टोल प्लाजा पर बुलंदशहर व जनपद की पुलिस ने सांसद के काफिले को बुलंदशहर जाने से रोक लिया। जिससे वहां मौजूद सांसद व कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप गया और पुलिस प्रशासन से नोंकझोंक शुरू हो गई। सपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद के काफिला पर ईट-पत्थरों से हमला हुआ है।
एक घंटे पुलिस समझाती रही
वह आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बुलंदशहर जाने की जिद करने लगे। करीब एक घंटे पुलिस प्रशासन से हुई वार्ता के बाद सपा प्रतिनिधि मंडल के पांच पदाधिकारियों को सुनहरा में दलित परिवार से मिलने व राज्यसभा सांसद को आगरा लौटने पर सहमति बनी। जिसके बाद पुलिस सुरक्षा में सपा सांसद को आगरा के लिए लौटा दिया गया। एपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि लापरवाही बरतने में चौकी प्रभारी आलोक शर्मा और बीट सिपाही को निलंबित किया गया है। हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने की कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।