Ajan Vs Hanuman Chalisa: सपा नेत्री रुबीना खानम ने कहा, मेरे खिलाफ मुकदमा लिखना न्याय संगत नहीं
Ajan Vs Hanuman Chalisa सपा नेत्री रुबीना खानम ने माफी मांग ली है। अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया है। मीड ...और पढ़ें

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। मंदिरों के सामने कुरान पढ़ने के बयान पर सपा नेत्री रुबीना खानम ने माफी मांग ली है। अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया है। मीडिया बयान को गलत तरीके से पेश कर रही है। मैंने केवल हिंदू संगठनों की बात का उत्तर दिया था। किसी बात का जवाब भर देना अपराध है। मेरे ख़िलाफ़ मुकदमा लगा दिया गया। ये न्याय संगत नहीं है। फिर भी मेरे इस बयान से यदि किसी की भावना आहत हुई है तो मैं खेद प्रकट करती हूं। अलीगढ़ प्रशासन से अपील करती हूं कि मेरे ऊपर दर्ज की गई रिपोर्ट न्याय संगत नहीं है, इसे प्रशासन को रद्द करना चाहिए।
ये था मामला
हनुमान जन्मोत्सव पर हिंदू संगठनों ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद तमाम तरह की प्रतिक्रिया आने लगीं। मस्जिदों पर लाउडस्पीकर से अजान पर सवाल उठाए गए। अलीगढ़ से रामपुर पहुंचीं सपा नेत्री रुबीना खानम ने बयान दिया कि अजान से रोका गया तो मुस्लिम महिलाएं मंदिरों के सामने कुरान पढ़ेंगी। बयान से सकते में आयी पुलिस छानबीन में जुट गई। पुलिस अफसरों ने रुबीना को फोन कर बयान की पुष्टि की। शाम को ही पुलिस ने सपा नेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। रुबीना ने बाद में कहा भी कि उन्होंने कोई गलत बयान नहीं दिया। जब हमारे धर्म के मामले में टीका टिप्पणी की जाएगी तो हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखीं हैं। हिंदुत्ववादी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की बात करते हैं, मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की कहते हैं। तो मुस्लिम महिलाएं भी मंदिरों के सामने कुरान पढ़ेंगी। उन्होंने बताया कि एक पुलिस अधिकारी का फाेन आया था, हमने कहा दिया कि हम अपने बयान पर अडिग हैं।
जनता को भटकाने की कोशिश
उधर, सोमवार को ही पूर्व सपा विधायक जफर आलम की अगुवाई में महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी, मनोज यादव, अज्जू इश्हाक समेत दो दर्जन सपा नेता डीएम को ज्ञापन देने कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया। अज्जू इश्हाक ने कहा कि भाजपा सरकार कमर तोड़ महंगाई रोकने, स्वशासन और रामराज्य लाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए अजान और हनुमान चालीसा का विवाद उत्पन्न कर जनता को भटकाया जा रहा है। इससे सांप्रदायिक तनाव फैल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।