Smart Meter: यूपी के इस जिले में लगाए जा रहे स्मार्ट बिजली मीटर की क्वालिटी खराब, उपभोक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश
खैर के मोहल्ला ब्लॉक कॉलोनी में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का उपभोक्ताओं ने विरोध किया। उनका आरोप है कि विभाग बार-बार मीटर बदलवाता है जिससे बिल में नए मीटर का खर्चा जुड़ जाता है और मीटर में गड़बड़ी निकलती है। भाजपा नेता अरुण वशिष्ठ ने नियमों के बारे में जागरूकता की मांग की है। शिकायतों के बाद मीटर लगाने का काम रोक दिया गया है।
संवाद सूत्र, खैर। कस्बा के मोहल्ला ब्लॉक कालोनी में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने को लेकर उपभोक्ताओं ने बुधवार को जोरदार विरोध किया। कंपनी के कर्मचारी जब मीटर लगाने पहुंचे तो उपभोक्ताओं ने उन्हें वहां से भगा दिया। कुछ घरों में मीटर बदले जा चुके थे, लेकिन बाकी उपभोक्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि विभाग बार बार मीटर बदलवाता है। इससे बिल में नए मीटर की रकम जुड़ती है और मीटर में गड़बड़ी निकाली जाती है।
भाजपा नेता अरूण वशिष्ठ उर्फ भूरा ने मांग की है कि पहले विभाग उपभोक्ताओं को नियमों के बारे में जागरूक करे। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि मीटर बदलने के बाद उपभोक्ताओं का शोषण नहीं होगा। फिलहाल उपभोक्ताओं के विरोध के चलते प्रीपेड मीटर लगाने का काम रुक गया है।
अरूण वशिष्ठ उर्फ भूरा ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर की क्वाटिी खराब है। और सही तरीके से भी नही लगाए जा रहे हैं। जिसकी शिकायत एसडीओ खैर से भी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।