Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter की खूबियां गिनाने गए थे अधिकारी, गांववालों ने एक न सुनी; 129 परिवारों ने उखाड़ के रख दिए मीटर

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 04:52 PM (IST)

    अलीगढ़ के जिरौली डोर गांव में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बिजली विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच तीखी बहस हुई। ग्रामीणों ने अधिकारियों को घेरकर विरोध जताया और उन्हें खरी-खोटी सुनाई। पहले 129 उपभोक्ताओं ने मीटर निकालकर जमा किए थे। ग्रामीणों का कहना है कि जब वे समय पर बिल भर रहे हैं तो स्मार्ट मीटर क्यों लगाए जा रहे हैं?

    Hero Image
    स्मार्ट मीटर की विशेषताएं गिनाने गए अधिकारियों से ग्रामीणों की नोकझोंक

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। जिरौली डोर गांव में बिजली विभाग की टीम के साथ मंगलवार को ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हुई। ग्रामीणों ने अधिकारियों का घेराव कर लिया और उन्हें खरीखोटी सुनाई। विरोध के चलते गांव से टीम वापस लौट आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को जिरौली डोर गांव के 129 उपभोक्ता घरों पर लगे स्मार्ट मीटर उखाड़कर लाल डिग्गी कार्यालय में जमा कर आए थे। साथ ही ग्रामीणों ने धरना भी दिया था। सोमवार को गांव में स्मार्ट मीटर के फायदे गिनाने के लिए बिजली विभाग की टीम पहुंच गई।

    अधिशासी अभियंता कैलाश चंद्र, एसडीओ सारसौल व जेई में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान ग्रामीणों से उनकी तीखी नोकझोंक हुई। ग्रामीणों का कहना था जब उनके कनेक्शन पर पुराने डिजिटल मीटर लगे हुए हैं।

    सभी समय पर बिलों का भुगतान कर रहे हैं, तो फिर गैर जरूरी स्मार्ट मीटर क्यों लगाए जा रहे हैं। इस दौरान प्री-पेड, टीओडी सिस्टम में बदलने और ज्यादा बिलिंग की समस्याएं गिनाईं। ग्रामीण चेतन सिंह ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि उन्हें धमकाने की कोशिश न करें। जबरन स्मार्ट मीटर गांव में नहीं लगाने देंगे।