Smart Meter की खूबियां गिनाने गए थे अधिकारी, गांववालों ने एक न सुनी; 129 परिवारों ने उखाड़ के रख दिए मीटर
अलीगढ़ के जिरौली डोर गांव में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बिजली विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच तीखी बहस हुई। ग्रामीणों ने अधिकारियों को घेरकर विरोध जताया और उन्हें खरी-खोटी सुनाई। पहले 129 उपभोक्ताओं ने मीटर निकालकर जमा किए थे। ग्रामीणों का कहना है कि जब वे समय पर बिल भर रहे हैं तो स्मार्ट मीटर क्यों लगाए जा रहे हैं?

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। जिरौली डोर गांव में बिजली विभाग की टीम के साथ मंगलवार को ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हुई। ग्रामीणों ने अधिकारियों का घेराव कर लिया और उन्हें खरीखोटी सुनाई। विरोध के चलते गांव से टीम वापस लौट आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।