Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Holidays : 15 अगस्त तक बैंकों में छह दिन रहेगा अवकाश, पूरे माह में होंगी 10 छुट्टियां

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 10:09 PM (IST)

    Bank Holidays अगर आपको बैंक संबंधी काम हो तो आप गंभीर रहें 15 अगस्त तक बैंकों में छह दिन तक अवकाश रहेगा। इस महीने कुल बैंकों की 10 छुट्टी होंगी। अगस्‍त माह में बैंकों में अवकाशों की भरमार है।

    Hero Image
    बैंकां में अवकाश के दौरान परेशानी हो सकती है।

    अलीगढ़, जेएनएन। अगर आपको बैंक संबंधी काम हो, तो आप गंभीर रहें, 15 अगस्त तक बैंकों में छह दिन तक अवकाश रहेगा। इस महीने कुल बैंकों की 10 छुट्टी होंगी। अगस्‍त माह में बैंकों में अवकाशों की भरमार है। यदि बैंकों में धनराशि का लेनदेन करना है तो पहले से तय कर लें, वरना बैंकां में अवकाश के दौरान परेशानी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह रहेेंगे Bank Holidays

    केनरा बैंक आफीसर्स एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव अतुल सिंह ने बताया है कि सात अगस्त को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। नौ अगस्त को मोहर्रम की छुट्टी होगी। 10 व 11 को बैंकों में काम होगा। इसके बाद 12 अगस्त से 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस तक बैंकों में ग्राहकों के लिए कामकाज नहीं होगा। 12 अगस्त को रक्षाबंधन, 13 अगस्त को माह का दूसरा शनिवार, 14 अगस्त को साप्ताहिक रविवार अवकाश व 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। इसके बाद 18 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी होगी। 21 अगस्त को साप्ताहिक अवकाश रविवार होगा। 27 अगस्त को चौथा शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। 28 अगस्त को रविवार होगा।

    किसी भी असामान्य लक्षण की अनदेखी न करें

    अलीगढ़।  इंद्रप्रस्थ अपोलो हास्पिटल के कार्डियोलाजी डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डा. अमित मित्तल ने कहा है कि वर्तमान में समस्त जटिल रोगों का उपचार संभव है, बशर्ते समय पर उपचार लिया जाए। कई बार जानकारी न होने, घबराहट और भ्रम के चलते देरी हो जाती है। इससे जोखिम और बढ़ जा जाता है। किसी भी असामान्य लक्षण की अनदेखी न करें। डा. मित्तल रामघाट रोड स्थित होटल आर्चिड ब्लू में आयोजित ‘इंटरेक्टिव हेल्थ टाक’ कार्यक्रम में आए थे।

    जटिल रोगों के निदान के डर से देरी न करें

    उन्होंने बताया कि किसी भी रोगी को जटिल रोग के निदान के डर से देरी नहीं करनी चाहिए। शीघ्र उपचार से हमेशा बेहतर परिणाम होते हैं। कार्यक्रम में अपोलो के गैस्ट्रोएंट्रोलाजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डा. हितेंद्र गर्ग, ब्रेन एंड स्पाइन सर्जरी विभाग के डा. सुधीर त्यागी व अन्य विशेषज्ञों ने सहभागिता की। इंद्रप्रस्थ अपोलो, अपोलो हास्पिटल्स ग्रुप द्वारा स्थापित तीसरा सुपर-स्पेशियलिटी टर्शियरी केयर हास्पिटल है।