Aligarh News: बड़ी से हुआ झगड़ा तो गुस्से में छोटी बहन चढ़ गई मोबाइल टावर पर, इन दो शर्तों पर नीचे उतरी
अलीगढ़ में घर के कामों को लेकर दो बहनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटी बहन गुस्से में मोबाइल टावर पर चढ़ गई। लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को बुलाया गया। परिजनों के समझाने पर वह नीचे उतरी। पुलिस ने उससे टावर पर चढ़ने का कारण पूछा पर उसने कुछ नहीं बताया।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। घर के कामों को लेकर छोटी बहन अपने बड़ी बहन से इस तरह नाराज हुई कि वह गुस्से में माेबाइल टावर पर ही चढ़ गई। यह देख लोगों ने शोर मचा दिया। पुलिस भी आ गई। बाद में स्वजन के फोन पर समझाने के बाद वह नीचे उतरी। पुलिस ने उससे टावर पर चढ़ने का कारण पूछा, उसने नहीं बताया।
बड़ी से ऐसे हुई नाराज कि छोटी बहन चढ़ गई मोबाइल टावर पर
विजय गढ़ के गांव वीजनपुर निवासी भूरी सिंह की बड़ी बेटी राधा का कई दिनों से घर के कामों को लेकर छोटी बहन से नोकझोंक चल रही थी। पिता भूरी सिंह व भाई बाहर रह कर मजदूरी करते हैं। स्वजन के अनुसार सोमवार को सुबह फिर किसी बात को लेकर दोनों बहनों में विवाद हो गया। इसी बात से नाराज होकर युवती ग्राम नगला तुलाराम में लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई। यह देख लोगों ने शोर मचाया। किसी ने पीआरवी को सूचित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर इंस्पेक्टर बालेंद्र सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए। फोन कान्फ्रेंस के माध्यम से पिता भूरी सिंह ने बेटी से बात की। काफी देर तक मिन्नतें की। लेकिन, वह नीचे उतरने को राजी नहीं हुई। उसने नीचे उतरने के लिए दो शर्त रखीं, जिसमें पुलिस द्वारा उससे कोई पूछताछ न करना और अपने साथ न ले जाने की बात कही।
टावर से उतरने के बाद स्वजन उसे घर ले गए। जहां उससे काफी पूछताछ की। लेकिन युवती ने टावर चढ़ने की वजह नहीं बताई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।