Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Aligarh News: शिव मंदिर के महंत की नृशंस हत्या, हत्यारों ने बेरहमी से पीटा; फिर पेड़ से बांधकर लगा दी आग

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 01 Jul 2023 10:05 AM (IST)

    Aligarh Crime News मंदिर के महंत की हत्या की जानकारी जब लोगों को हुयी तो आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस की गाड़ी के आगे लेटकर लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। गाड़ी के आगे लेटकर गांव वालों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    Aligarh Crime News In Hindi: पेड़ से बांधकर जलाए महंत, हंगामा

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh Crime News In Hindi: गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव नौगवां के प्राचीन शिव मंदिर पर पांच वर्ष से रह रहे महंत की अज्ञात हत्यारों ने गमछा द्वारा गला दवाकर हत्या कर दी और उसके बाद शव को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया। महंत कि हत्या की सूचना पर सैकड़ाें ग्रामीण पहुंचे, पुलिस द्वारा शव उठाने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। हत्या की सूचना पर एसपी देहात के साथ मौके पर एसएसपी भी पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ वर्ष पूर्व साधु बन गए थे

    थाना दादों के गांव शंहाजाबाद बैजना के मजरा नगला धीमर निवासी 75 वर्षीय नत्थू सिंह 8 वर्ष पूर्व घरवार छोड़कर साधू बन गए थे। वह तीन वर्ष तक गंगीरी के गांव नगला हिमाचल के महिकासुर मंदिर पर रहे और उसके बाद करीब पांच वर्ष पूर्व गांव नौगवां निवासी पूर्व प्रधान सुरेश चंद्र यादव के शिव मंदिर पर रहने लगे। शुक्रवार की रात महंत मंदिर परिसर में बने कमरे की ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। देर रात अज्ञात हत्यारों ने उन्हें नीचे लाकर मंदिर के पीछे ले जाकर पेड़ व लोहे के पाइप में अंगोछा से फंदा लगाकर हत्या कर दी और शव को जलाने का प्रयास किया।

    मंदिर में नहीं दिखे महंत

    शनिवार की सुबह जब ग्रामीण मंदिर के ओर गए तो वहां महंत को न देख आवाज लगाई ,परंतु उनकी आवाज नही आई। लोगों ने मंदिर में पीछे जाकर देखा तो वहां अंगौछा से शव लटका हुआ था। जिसकी सुचना पर वहां लोगों का हुजूम लग गया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

    ग्रामीणाें ने किया हंगामा

    फोरेंसिक टीम के जांच पड़ताल करने के बाद जैसे ही पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो ग्रामीण हंगामा करने लगे। बाद में सीओ छर्रा शुबेन्दू सिंह ने लोगों का समझा-बुझाकर शव को मोर्चरी भेजा। घटनास्थल पर एसपी देहात पलास बंसल के साथ-साथ एसएसपी कलानिधि नैथानी पहुंचे।