हाथरस: अचानक जंगल में ट्रेन रुकने से यात्रियों में मची खलबली, डेढ़ घंटे खड़ी रही शिव गंगा एक्सप्रेस
यूपी के हाथरस में तेज़ हवाओ के चलते दिल्ली की ओर जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस का पेंट्रो टूट गया जिसकी वजह से ट्रेन रुक गई। जंगल में ट्रेन के रुक जाने से य ...और पढ़ें

हाथरस, जागरण टीम। रात के समय आई तेज आंधी सुबह तक चलती रही। तेज हवाओं के झोकों से नई दिल्ली की ओर जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस का पेंट्रो टूट गया। इससे यह ट्रेन पोरा स्टेशन निकलते ही कुछ दूरी पर खड़ी हो गई। जंगल में ट्रेन के खड़े हो जाने से यात्रियों में खलबली मच गई। ट्रेन को इंजन में लगे दूसरे पेंट्रो से चलाकर हाथरस जंक्शन स्टेशन लाया गया। इससे पीछे आ रहीं सभी ट्रेन 20 मिनट बिलंबित हो गईं।
सोमवार की रात दस बजे शुरू हो आंधी मंगलवार की सुबह तक चलती रही। उत्तर-मध्य रेलवे के दिल्ली-कानपुर रेलमार्ग पर 2559 शिवगंगा एक्सप्रेस तीव्रगति से दौड़ती हुई जा रही थी। आंधी के तेज झोकों के चलते इंजन में लगा पेंट्रो क्षतिग्रस्त होकर नीचे हो गया। ओएचई से विद्युत आपूर्ति बाधित होते ही ट्रेन पोरा व हाथरस जंक्शन स्टेशन के बीच सुबह करीब 5.50 बजे खड़ी हो गई। इसकी जानकारी लोको पायलट ने आगे व पीछे वाले दोनों स्टेशन को दी।
करीब डेढ़ घंटे खड़ी रही ट्रेन
शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन वनारस से नई दिल्ली की ओर जा रही थी। इसका हाथरस जंक्शन पर भी स्टापेज नहीं था। ट्रेन के अचानक खड़ी होने की सूचना मिलते ही हाथरस जंक्शन से एसएस निरीक्षण टावरयान लेकर मौके पर पहुंच गए। ट्रेन को इंजन में लगे दूसरे पेंट्रो को लिफ्ट कर करीब 6:10 बजे यह ट्रेन वहां चलकर 6.15 बजे हाथरस जंक्शन स्टेशन पहुंची।
20 मिनट लेट हुई पीछे आ रही सभी ट्रेन
शिवगंगा के पेंट्रो टूटने खड़ा होते इसके पीछे आ रही सभी ट्रेनों को समीपवर्ती स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया। यह ट्रेन करीब 20 मिनट देरी से चलीं। एसएस पवन कुमार ने बताया कि शिवगंगा एक्सप्रेस को हाथरस जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ाकर उसके टूटे पेंट्रो को ठीक कर उसे स्टेशन से 7.17 बजे दिल्ली की ओर रवाना कर दिया। ट्रेन के करीब डेढ़ घंटा खड़ा रहने से यात्रियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।