आनलाइन सीनियर नेशनल आर्बिटर परीक्षा में शिखा ने मारी बाजी, मंगलायतन का नाम किया रोशन
बिहार के भागलपुर की रहने वाली शिखा जैन मंगलायतन विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। शिखा ने आनलाइन आर्बिटर परीक्षा में बी ग्रेड हासिल किया। उनकी इस सफलता पर मंगलायतन विश्वविद्यालय परिवार ने खुशी जतायी है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) द्वारा जनवरी में राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज खिलाड़ियों के लिए ऑन लाइन आर्बिटर परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में मंगलायतन विश्वविद्यालय की छात्रा शिखा जैन ने बाजी मारी है। उन्हें बी ग्रेड प्राप्त हुआ है। उनकी सफलता पर मंविवि के पदाधिकारियों व प्राध्यापकों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
बिहार के भागलपुर की रहने वाली छात्रा शिखा जैन
मूल रुप से बिहार के भागलपुर की रहने वाली शिखा जैन मंगलायतन विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि वह 2003 से शतरंज खेल रही हैं। 2019 में राज्य स्तरीय अंडर-19 शतरंज में उनका चयन होने पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया था। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने चैस फाॅर एवरी वन प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय स्तर की ऑन लाइन परीक्षा का आयोजन विगत 31 जनवरी को किया था, जिसमें शिखा ने जूम एप के माध्यम से प्रतिभाग किया था। एआईसीएफ ने सात फरवरी को परिणाम घोषित किया है। जिसमें शिखा जैन को बी ग्रेड मिला है। परीक्षा पास करने के बाद उन्हें आर्बिटर लाइसेंस मिला है। अब वह देश में कहीं भी शतरंज खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही प्रतियोगिता करा सकती हैं। शिखा की उपलब्धि पर मंविवि के रजिस्टार ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी हैं। विभागाध्यक्ष वाईपी सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि छात्रा शिखा जैन की सफलता से गौरांवित महसूश कर रहें है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।