अलीगढ़ का अय्याश प्रोफेसर शजरूदीन... छात्रा में भेजता रात में अश्लील मैसेज, शारीरिक संबंध बनाने के लिए बनाता था बहाना
अलीगढ़ में सहायक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। पीड़िता जो कि प्रोफेसर की पूर्व छात्रा है ने एसपी सिटी को पत्र लिखकर आपबीती सुनाई। प्रोफेसर पर अश्लील मैसेज भेजने पीछा करने और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रोफेसर पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सहायक प्रोफेसर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) धारा 78 (पीछा करना), धारा 79 (गरिमा को ठेस पहुंचाना), और धारा 67 और धारा 351-2, (जो कोई भी जानबूझकर किसी व्यक्ति को कोई ऐसा कार्य करने के लिए मजबूर करने, या न करने के लिए डराने की धमकी देता है वह इस धारा के तहत अपराध का दोषी माना जाएगा।) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एसओ गांधीपार्क ने बताया कि इन धाराओं में सात साल तक की सजा का प्रविधान है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि सात साल तक की सजा वाले मामलों में गिरफ्तारी नहीं हो ससकती। वहीं, अन्य अधिकारियों का कहना था कि छात्रा के बयान के आधार पर धाराएं बढ़ाई जा सकतीं है। उसके बाद गिरफ्तारी संभव है।
सहायक प्रोफेसर की मंशा कल्पना से भी अधिक भयावह निकली
छात्रा एमए कर चुकी पूर्व छात्रा ने एसपी सिटी को दो पेज का पत्र लिखा था। जिसमें उसने अपने दर्द को बयां किया है। छात्रा ने लिखा कि, एक शिक्षक द्वारा गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने की ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, तब कानून से एक समान कार्रवाई की आशा रहती है।
डा. शजरूदीन ने शुरुआत में ग्रुप के माध्यम से संपर्क बनाया और मेरी शैक्षणिक मजबूरी को हथियार भांपकर मुझे झूठे सपने दिखाने लगे। मिड-टर्म में अच्छे अंक, नेट की तैयारी, पीएचडी में मदद, और यहां तक कि प्रोफेसर बनवाने तक की बात कही। धीरे-धीरे इनका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। इन्होंने रात में अश्लील मैसेज भेजने शुरू किए, मेरे वाट्सएप स्टेटस पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की।
छात्रा ने लिखा है कि शिक्षक को मैंने स्पष्ट लिख दिया मैं इस तरह की नहीं हूं। लेकिन ये नहीं माने। मैं चाहती तो इन्हें बुरा-भला सुनाकर नंबर ब्लॉक कर सकती थी, लेकिन इसकी मंशा जानना चाहती थी, जो कि कल्पना से भी अधिक भयावह निकली।
एसबीआइ की शाखा पर बुलाया
छात्रा ने पत्र में लिखा है कि ये हमेशा वाट्सएप पर ऑडियो कल करते, ताकि बातचीत रिकॉर्ड न हो सके। इनकी बातें अमानवीय होतीं। अपनी पत्नी को बदचलन बताकर मुझसे संबंध बनाने की बातें करते, प्यार का ढोंगे रचते और कहते कि मैं तुमसे बेहद प्यार करता है, तुम मेरे साथ इंटिमेट हो जाओ, मैं तुम्हें प्रोफेसर बना दूंगा। एक बार एसबीआइ की मुख्य शाखा में मुझे बुलाया। वहां पर "गाइडेंस" देने के बहाने स्पष्ट रूप से कहा कि "मैं दो साल से तुमसे प्यार करता हूं। तुम्हारे साथ लंबा रिश्ता चाहता हूं।
ये भी कहा कि "तुन हमारे धर्म में आ जाओ, उद्वार हो जाएगा, हमारी संस्कृति सबसे बेहतर है। ये मुझे अमेरिका की प्रसिद्ध कवियित्री और लेखिका उपविया कहकर बुलाते। उस संदर्भ में अश्लील अर्थ और कल्पनाएं जोहते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।