Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ के इगलास में अवैध रूप से संचालित दो बायो डीजल पेट्रोल पंप की सीज Aligarh news

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Jun 2021 12:56 PM (IST)

    जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम कुलदेव सिंह ने तहसीलदार सौरभ यादव नायब तहसीलदार प्रवेश कुमार प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार बाट माप निरीक्षक मनोज कुमार पूर्ति निरीक्षक नूर फातिमा एवं पुलिस फोर्स के साथ लेकर वायो डीजल पंपों पर जांच की गई।

    Hero Image
    इगलास में बायो डीजन पेट्रोल पंप पर जांच करने पहुंचे अधिकारी।

    अलीगढ़, जेएनएन । इगलास क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दो बॉयो डीजल पेट्रोल पंपों पर उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने प्रपत्र उपलब्ध न करा पाने पर जांच के उपरांत सील कर दिया गया है।

    पेट्रोल पंप किया गया सीज

    जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम कुलदेव सिंह ने तहसीलदार सौरभ यादव , नायब तहसीलदार प्रवेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, बाट माप निरीक्षक मनोज कुमार, पूर्ति निरीक्षक नूर फातिमा एवं पुलिस फोर्स के साथ लेकर बायो डीजल पंपों पर जांच की गई। एसडीएम ने बताया कि जांच से सबसे पहले इगलास-गोंडा मार्ग स्थित ग्राम सलेमपुर स्थित मां शारदे बॉयो फिलिंग स्टेशन पर बॉयो डीजल की बिक्री के साथ-साथ पेट्रोल की बिक्री भी हो रही थी, पेट्रोल की बिक्री के उपरांत प्रपत्रों की जांच के बाद तुरंत मौके पर ही बिक्री को रुकवा कर पंप को सील कर दिया गया। वहीं गोंड़ा क्षेत्रांर्गत के गांव पचावरी में संचालित बॉयो डीजल पंप पर पहुंचे तो यहां से कर्मचारी व पेट्रोल पंप संचालक मौके से भाग गए, यहां भी पंप को सील कर दिया गया है। यहां पर उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पंप पर बायो डीजल के साथ-साथ अनधिकृत रुप से पेट्रोल की बिक्री संबं​धी शिकायतें का जा रही थी जिनको लेकर ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्रवाई किये जाने से बायो डीजल पंपों के साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों में भगदड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पंपों पर तेल की बिक्री करते समय कम तेल देना आम बात है इनकी जांच समय-समय पर होते रहने से ही उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें