अलीगढ़ में दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम तैयार, अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम का बोझ होगा कम
अलीगढ़ के धनीपुर ब्लाक में जिले का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। इससे अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम का बोझ कम होगा। 40 बीघा जमीन पर यह स्टेडियम खेलो इंडिया के तहत बना है। इस पर सवा छह करोड़ रुपये की लागत आयी है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। रामघाट रोड स्थित अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम का जल्द ही बोझ कम हो जाएगा। जिले में दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम धनीपुर ब्लाक के अलहदादपुर में बनकर तैयार हो गया है। 40 बीघा जमीन पर यह स्टेडियम खेलों इंडिया के तहत बना है। इस योजना में जिले का यह पहला स्टेडियम है। अब दो दिन पहले उत्तर प्रदेश प्रोजेक्टर कारपोरेशन ने इसे युवा कल्याण विभाग के लिए हस्तांतरण कर दिया। 6.10 करोड़ रुपये की लागत इस पर खर्च होगी। करीब साढ़े तीन साल में यह निर्माण कार्य पूरा हुआ है। अब इसका लोकार्पण की तैयारी है। गांव देहात से जुड़ी अधिकांश खेल प्रतियोगिताएं इसी में हुआ करेंगी।
उप्र प्रोजेक्ट कारपोरेशन को मिली थी जिम्मेदारी
सरकार ने 2018 में खेलो इंडिया के तहत अलहदादपुर में 40 बीघा जमीन में जिले का सबसे बड़ा बहुउद्देशीय स्टेडियम बनने का फैसला लिया था। इसके लिए 6.10 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन को इसके निर्माण की जिम्मेदारी मिली थी। कुछ दिन पहले कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य पूरा कर लिया। दो चरणों में यह निर्माण कार्य हुआ है। इसमें पहले चरण में स्टेडियम में हाकी, फुटबाल, क्रिकेट, एथलेटिक्स व लान टेनिस के साथ इंडोर गेम्स मसलन बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, बिलियर्ड् स्नूकर की सुविधाएं दी गई हैं। दूसरे चरण में मैदान से जुड़े कार्य पूरे हुए। सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने बताया कि निर्माणदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन ने निर्माण कार्य के बाद अब इसका हस्तांतरण कर दिया है।युवा कल्याण विभाग अब इसका संचालन करेगा। जल्द ही इस स्टेडियम के लोकार्पण की उम्मीद है। इसके बाद इसमें खेलकूद शुरू कर दिए जाएंगे। इस स्टेडियम की शुरुआत के बाद अफसरों का मकसद रहेगा कि ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी खेल-कूद प्रतियोगिताएं इसी में कराई जाएंगे। इसके शुरू होने से रामघाट रोड स्थित स्टेडियम का बोझ भी कम होगा। देहात क्षेत्र की प्रतिभा भी इससे निखर कर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।