Aligarh: चेयरमैन सपना गुप्ता व सदस्यों को SDM ने दिलाई शपथ, इस व्यक्ति ने पांच साल बाद बनवाई दाढ़ी; जानिए वजह

Aligarh Newsनगर पंचायत छर्रा से नवनिर्वाचित चेयरमैन व सदस्यों को एसडीएम ने कस्बा स्थित वीएम गार्डन पर एक समारोह के दौरान पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान एक निवासी ने पांच साल बाद बीजेपी के जीतने पर दाढ़ी बनवाई।