Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh: चेयरमैन सपना गुप्ता व सदस्यों को SDM ने दिलाई शपथ, इस व्यक्ति ने पांच साल बाद बनवाई दाढ़ी; जानिए वजह

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 26 May 2023 03:24 PM (IST)

    Aligarh Newsनगर पंचायत छर्रा से नवनिर्वाचित चेयरमैन व सदस्यों को एसडीएम ने कस्बा स्थित वीएम गार्डन पर एक समारोह के दौरान पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान एक निवासी ने पांच साल बाद बीजेपी के जीतने पर दाढ़ी बनवाई।

    Hero Image
    चेयरमैन सपना गुप्ता व सदस्यों को SDM ने दिलाई शपथ

    छर्रा, जागरण संवाददाता। नगर पंचायत छर्रा से नवनिर्वाचित चेयरमैन व सदस्यों को एसडीएम ने कस्बा स्थित वीएम गार्डन पर एक समारोह के दौरान पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। संचालन लवकुश ने किया। इससे पूर्व नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में विशाल हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के गणमान्य लोगों सहित काफी संख्या में लोगों ने हवन में सामग्री की आहुति लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीएम गार्डन में कार्यक्रम के अंतर्गत एसडीएम अतरौली अनिल कटियार द्वारा भाजपा से निर्वाचित चेयरमैन सपना गुप्ता एवं वार्ड संख्या एक से रवेंद्र कुमार, दो से ओमश्री, तीन से प्रमोद कुमार, चार से हुस्नबानो, पांच से इमरान खां, छह से आफरीन, सात से विश्वेंद्र यादव, आठ से पुष्पेंद्र यादव, नौ से शहजाद खां, दस से नरेश गुप्ता, 11 से राजीव कुमार, 12 से नुजहत, 13 से इरशाद सैफी, 14 से गुलशन रब्बानी, 15 से फिरोज बेगम सदस्यगणों को शपथ ग्रहण कराई गई।

    समारोह में शामिल हुए कई नेता

    इस मौके पर विधायक ठा. रवेंद्र पाल सिंह, एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष चौ. ऋषिपाल सिंह, ब्रजक्षेत्र महामंत्री हेमंत राजपूत, पूर्व विधायक डा. राम सिंह, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भरत राजपूत, ईओ सविता वर्मा, सुबोध कुमार शर्मा आचार्य, जयंती प्रसाद, वीरेंद्र गुप्ता डेयरी वाले, धर्मेंद्र गुप्ता, पूर्व चेयरमैन हरिश चंद्र गुप्ता, लालू महाजन, राकेश गर्ग, सुधीर आर्य, असर्फी लाल, हरिकिशन सूर्यवंशी, बब्बन माहेश्वरी, नवनीत माहेश्वरी, चौ. बोधपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह, प्यारे लाल, नृसिंह पाल, मौहर सिंह, ललित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

    आखिरकार पूरा हुआ प्रण, पांच साल बाद बनवाई दाढ़ी

    शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बताया गया कि दस साल से नगर पंचायत में सपा की चेयरमैन रहीं। कस्बा निवासी विजय कुमार भगत ने कई साल पूर्व संकल्प लिया था, कि जब तक चेयरमैन का चेहरा नहीं बदलेगा, तब तक वह अपने सिर के बाल व दाढ़ी नहीं बनवाएंगे। भाजपा की चेयरमैन बनने पर उनका संकल्प पूरा हुआ तो समारोह के दौरान ही लालू महाजन ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और उसी समय पंडाल में नाई बुलवाकर वहीं उनकी दाढ़ी बनवाई गई।