Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News : श्रीकृष्‍ण कला शिरोमणि सम्‍मान से नवाजी गयीं अलीगढ़ की बेटी सांची

    By Jagran NewsEdited By: Anil Kushwaha
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 12:37 PM (IST)

    Aligarh News अलीगढ़ की सांची गर्ग ने वृंदावन में आयोजित श्रीकृष्‍ण कला संस्‍थान महोत्‍सव में प्रथम पुरस्‍कार हासिल किया। इस पर सांची को कृष्‍ण कला शिरोमणि सम्‍मान से नवाजा गया। महोत्‍सव का आयोजन 14 से 16 अक्‍टूबर आयोजित किया गया था।

    Hero Image
    अलीगढ़ की सांची गर्ग को कृष्ण कला शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया ।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh News : वृंदावन में आयोजित श्री कृष्णा कला संस्थान महोत्सव में अलीगढ़ की बेटी सांची गर्ग ने कत्‍थक में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

    कृष्‍ण कला शिरोमणि सम्‍मान से नवाजा गया

    14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चल रहे महोत्सव में जाने- माने कत्थक कलाकारों के बीच सांची गर्ग को कृष्ण कला शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया । यह जानकारी उनके पिता विक्रांत गर्ग भाजपा महानगर आईटी संयोजक ने दी। सांची गर्ग ने यह सम्मान अपनी कथक गुरु श्रीमती मीनाक्षी नागपाल संगीतिका नृत्य केंद्र को समर्पित किया। उनके बाबा कामेश्वर प्रसाद गर्ग ने बताया कि सांची को तीन साल की उम्र से नृत्य का शौक था और उसने अब तक कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगताएँ जीतकर अपने नाम कर रखी है। सांची सेंट फिदेलिस स्कूल तालानगरी अलीगढ़ की कक्षा नौ की छात्रा है। सांची की इस उपलब्‍धि की सूचना मिलने के बाद पूरे शहर में खुशी का माहौल हैंं। सांची के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुुुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थियों ने डा. कलाम को किया नमन

    अलीगढ़ । मिसाइलमैन के नाम से प्रसिद्ध पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जन्मतिथि पर शनिवार को विद्यालयों में विद्यार्थियों ने नेशनल इनोवेशन डे मनाया। विजडम पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि कमिश्नर गौरव दयाल ने कार्यक्रम का उद्धाटन किया।

    प्रधानाचार्य निर्मल अग्रवाल के निर्देशन में विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर डा. कलाम को नमन किया। शिक्षकों ने भी डा. कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जन्मतिथि मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रम पेश किए गए। एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बाल विज्ञानियों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान माडल पेश किए। प्रिंसिपल डा. नीलम शर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए। निदेशक राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार माडल का अवलोकन किया।