Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक सवारों को सफारी ने मारी टक्कर, बालक की मौत, तीन घायल Aligarh news

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 26 May 2021 01:41 PM (IST)

    इगलास कोतवाली क्षेत्र में मथुरा रोड पर मुरसान तिराहे के समीप बाइक सवारों को सफारी ने रौंद दिया। हादसे में दो महिला व एक युवक घायल हो गया। एक बालक की मौत हो गई। पीडि़त गौंडा क्षेत्र के गांव शहरी मदनगढ़ी के रहने वाले हैं।

    Hero Image
    इगलास कोतवाली क्षेत्र में मथुरा रोड पर मुरसान तिराहे के समीप हादसे के बाद क्षतिग्रस्‍त वाहन।

    अलीगढ़, जेएनएन । इगलास कोतवाली क्षेत्र में मथुरा रोड पर मुरसान तिराहे के समीप बाइक सवारों को सफारी ने रौंद दिया। हादसे में दो महिला व एक युवक घायल हो गया। एक बालक की मौत हो गई। पीडि़त गौंडा क्षेत्र के गांव शहरी मदनगढ़ी के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के साथ ससुराल से लौट रहा था युवक

    थाना गौंड़ा क्षेत्र के गांव गांव शहरी मदनगढ़ी निवासी सौनू पुत्र देवकीनंदन मंगलवार की देर सायं अपनी पत्नी दीपू व छोटे भाई शैलू की पत्नी चांदनी व पांच वर्षीय भतीजे तन्मय पुत्र शैलू के साथ अपनी ससुराल पन्नापुर से लौट रहा था। इगलास कस्बा के समीप मथुरा रोड पर मुरसान तिराहे के समीप सामने से जा रही सफारी गाड़ी ने इनकी बाइक को रौंद दिया। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सफारी चालक मौके से फरार हो गया। बाइक सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया था। यहां डाक्टर ने तन्मय को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों महिला व युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है। कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    विदित रहे कि सौनू व शैलू दोनों भाई है। इनके लिए सगी बहनें दीपू व चांदनी हैं। शैलू पर दो बच्चे निक्की व तन्मय हैं। इकलौते बेटे की मौत से परिवार गमजदा है।