Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Hike: सोने की महंगाई में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बोलबाला... आठ करोड़ का सालाना कारोबार

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 10:41 AM (IST)

    Gold Price Hike अब बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग 40 फीसदी तक बढ़ गई है। महिलाएं मैचिंग की आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं। गोल्ड पॉलिश के गहने 15% तक महंगे हो गए फिर भी लोग इसे खूब खरीद रहे हैं क्योंकि गोल्ड के आभूषण मध्यम वर्ग के लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं। शहर में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का सालाना कारोबार 8 करोड़ रुपये का है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सोने-चांदी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में हर किसी के लिए सोने-चांदी के गहने खरीदना काफी मुश्किल हो गया है। इसके चलते आर्टिफिशियल ज्वेलरी का कारोबार चमक उठा है। बाजार में अब इसकी मांग 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है। ऐसे में शादी-विवाह हों, या अन्य कोई उत्सव। महिलाएं मैचिंग की आर्टिफिशियल ज्वेलरी कैरी करना पसंद करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्ड पालिश व सिल्वर पालिश के रानी हार से लेकर एंटिक पालिश (प्लेटिनम व गोल्ड व हीरा जैसे दिखने वाले स्टोन जड़ित ज्वैलरी) में कंगन गले के सेट पसंद किए जा रहे हैं। युवतियां अपने ड्रेस अन्य पहनावे के हिसाब से इन्हें पसंद कर रही हैं।

    24 कैरेट सोने के भाव एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम एतहासिक कीमतों पर पहुंच गया है। चांदी भी एक लाख छह हजार रुपये प्रतिकिलो तक बाजार में बिक रही है। इसके चलते आर्टिफिशियल ज्वेलरी आजकल फैशन का अहम हिस्सा बन चुकी है। ये न सिर्फ स्टाइलिश और अफोर्डेबल होती है, बल्कि इसे आप हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच कर सकते हैं।

    आर्टिफिशियल ज्वेलरी के शहर के रेलवे रोड, मानिक चौक, बड़ा बाजार, सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, अमीरनिशा सहित अन्य बाजारों में शोरूम हैं। इन पर हर बजट में सही और टिकाऊ आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदारों की मांग बढ़ गई है।

    बाजार में 40 प्रतिशत तक बिक्री में आया उछाल,

    मौसम बदलते ही लोग अपने स्टाइल और फैशन में बदलाव करना शुरू कर देते हैं। यदि मौसम के अनुकूल कपड़े न पहने जाएं तो परेशानी होने लगती है। इस समय भीषण गर्मी का मौसम है। हल्के-हल्के कपड़े पहनना ही लोग पसंद करते हैं। इस मौसम में पेस्टल रंग ज्यादा अच्छे माने जाते हैं।

    ब्रांडेड कंपनियों के गोल्ड पालिश के आभूषणों का बढ़ प्रचलन

    पेस्टल रंग हल्के, साफ्ट और सूदिंग शेड्स होते हैं, जो हर मौसम और मौके पर ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक देते हैं। ये रंग ना सिर्फ ट्रेंडी होते हैं, बल्कि आपको एक साफ्अ क्लासी और रिफ्रेशिंग लुक भी देते हैं। बहुत से लोग इसे सही तरह से स्टाइल नहीं कर पाते हैं। इसी के चलते इन दिनों पेस्टल रंग को अच्छे से स्टाइल कर सकते हैं।

    ब्यूटीशियन नूपुर चौधरी का कहना है कि ऐसा बिल्कुल न सोचें कि हर किसी पर हर कोई पेस्टल रंग जचता है। हमेशा अपनी स्किन टोन के अनुसार पेस्टल कलर चुनें। गोरी स्किन पर बेबी पिंक, लैवेंडर, स्काई ब्लू अच्छे लगते हैं। वहीं मीडियम स्किन टोन के लिए मिंट ग्रीन, पीच, लाइट येलो परफेक्ट हैं। यदि डस्की स्किन है तो आप पर लाइट आलिव,लाइलैक, डस्टी रोज खूब जंचते हैं।

    एक माह में 15 प्रतिशत महंगे हो गए गोल्ड पालिश के गहने

    सोने की कीमतों का असर आर्टिफिशियल गोल्ड पालिश की ज्वेलरी पर भी पड़ रहा है। मई माह की शुरूआत पांच प्रतिशत के हिसाब से गहने महंगे हुए। यह रविवार तक 15 प्रतिशत तक महंगी हो गई है। अंगूठी, मंगल सूत्र, पैंडिल, गले की चिक सैट, रानी हार, कंगन पर एक ग्राम गोल्ड पालिश की जाती है। इसके चलते इन पर महंगाई का असर दिखने लगा है।

    आठ करोड़ का सालाना है कारोबार

    आर्टिफिशियल ज्वेलरी का शहर में आठ करोड़ रुपये वार्षिक कारोबार है। एक ग्राम गोल्ड पालिश व बिना पालिश में गहने उपलब्ध कराने वाले शहर में 20 शाेरूम हैं। इनके अलावा 15 से अधिक सोना-चांदी के आभूषण के शोरूम संचालक भी पांच ग्राम गोल्ड पालिश के आर्टिफिशियल गहने उपलब्ध करा रहे है। अन्य छोटी मल्टी ब्रांड दुकानों पर यह ज्वेलरी मिल रही है।

    चेक करें क्वालिटी

    कभी भी पैसे बचाने के चक्कर में खराब क्वालिटी वाले अर्टीफिशियल ज्वेलरी न खरीदें। इनका मटेरियल हमेशा मजबूत और अच्छी फिनिशिंग वाला होना चाहिए। खराब फिनिशिंग वाले गहनें आपके लुक को बिगाड़ सकते हैं, वहीं सस्ती और हल्की क्वालिटी के गहने जल्दी काले पड़ सकते हैं या टूट सकते हैं।

    त्वचा के हिसाब से करें ज्वेलरी चयन

    महिला हो, या युवती। अगर आपको एलर्जी की समस्या है, और आपकी त्वचा काफी संवेदनशील है तो निकेल-फ्री और हाइपोएलर्जेनिक ज्वेलरी खरीदें। यह आरामदायक होती है, चाहे आप इसे कितनी भी देर तक पहनें। यह आपको अपने ज्वेलरी को उतारने या बदलने के लिए मौज-मस्ती से दूर भागने की चिंता से बचाता है। स्टेनलेस स्टील, सिल्वर प्लेटेड या आक्सीडाइज्ड ज्वेलरी स्किन के लिए बेहतर होती है। ये त्वचा पर किसी तरह का प्रभाव नहीं डालती।

    पालिशिंग पर अवश्य दें ध्यान 

    गहने खरीदते या पसंद करते समय उसकी पालिश अवश्य जांचें। दरअसल, अच्छी क्वालिटी के गहनों में गोल्ड, रोज गोल्ड, सिल्वर या एंटी-टार्निश कोटिंग होती है, जिससे वे जल्दी फीके नहीं पड़ते। अगर गहनों की पालिशिंग सही नहीं होगी, तो वे जल्दी काले हो सकते हैं या रंग छोड़ सकते हैं। इससे आपकी त्वचा पर भी खराब प्रभाव पड़ सकता है।

    ज्यादा भारी आभूषणों से बनाएं दूरी

    आर्टिफिशियल गहने कभी भी ज्यादा हैवी (वजन) नहीं होनें चाहिए। खासतौर पर यदि आप इसे डेली में पहनने का विचार कर रहे हैं, तब तो हल्के गहने ही खरीदें। गले का नेकलेस हो या जंजीर,लंबे समय तक पहनने के लिए लाइटवेट और फ्लेक्सिबल डिजाइन बेहतर होते हैं। ये आरामदायक भी।

    इन चीजों से खराब हो सकते हैं गहने

    हर आभूषण को अलग-अलग तरह से तैयार किया जाता है। जैसे कि कुछ आर्टिफिशियल गहने पानी और पसीने में जल्दी खराब हो जाते हैं, इसलिए उन्हें खरीदने से पहले उनकी कोटिंग की जांच करें। परफ्यूम और केमिकल के संपर्क में आने से इनकी शाइन फीकी पड़ सकती है।

    इनका कहना है

    सोने की चढ़ी कीमतों ने अर्टीफिशियल ज्वेलरी की बाजार में मांग बढ़ गई है। यह ब्रांडेड कंपनी के गोल्ड पालिश में भी उपलब्ध है। - धर्मेश गर्ग, शोरूम मालिक, गर्ग श्रंगार, रेलवे रोड

    साड़ी, लहंगा, लांचा या अन्य परिधान के मैचिंग के गहनों का प्रचलन बढ़ा है। गोल्ड महंगा होने से यह एंटिक ज्वेलरी पसंद की जा रही है। - वेदांत अग्रवाल, शोरूम मालिक, सुहागकुंज, मामूभांजा

    सोने की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं। इस लिए किसी प्रकार का जोखिम लेना नहीं चाहते। हमने आर्टिफिशियल ज्वेलरी में रिंग व नेकलेस पसंद किया है। - अनुभी बंसल, ग्राहक

    गोल्ड के आभूषण मध्यम वर्गीय लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं। गोल्ड पालिश में आर्टिफिशियल ज्वैलरी सबसे अच्छी है। न खोने का डर, न टूटने का डर। - वैशाली, ग्राहक