Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rinku Singh: देखे हैं गरीबी के हालात, इसलिए रिंकू सिंह बनवा रहे हास्टल, खेल के साथ खिलाड़ियों को मिलेगी छत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 10:28 AM (IST)

    रिंकू सिंह के नाम की खूब चर्चा हो रही है। वहीं रिंकू सिंह अलीगढ़ में एक हास्टल का निर्माण भी करवा रहे हैं जिसका उद्घाटन आइपीएल खत्म होने के बाद करेंगे। यहां खिलाड़ियों को रहने के साथ खेलने की व्यवस्था भी मिलेगी।

    Hero Image
    अलीगढ़ में रिंकू सिंह बनवा रहे हास्टल।

    अलीगढ़, जागरण टीम। केकेआर टीम के नए सितारे अब दूसरे युवाओं को क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देंगे। आर्थिक तंगी से गुजर कर आइपीएल तक का सफर तय करने वाले रिंकू सिंह जरूतमंद क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए हास्टल बनवा रहे हैं। महुआखेड़ा स्थित क्रिकेट मैदान में हास्टल लगभग बनकर तैयार है। आइपीएल के बाद रिंकू ही इसका उद्घाटन करेंगे। अर्जुन सिंह फकीरा ने बताया कि जमीन हमारी तरफ से उपलब्ध कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें ; Rinku Singh: 'मिठाई खिलाइए, बेटे ने IPL में कमाल कर दिया', सिलेंडर देने निकले रिंकू के पिता तो रोक लिया टेम्पो

    सोशल मीडिया पर छाए रिंकू

    अलीगढ़ के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह सोमवार को सोशल मीडिया पर भी छा गया। ट्विटर पर दिनभर रिंकू व उसके छक्कों की चर्चा होती रही। इससे उनका नाम टाप-10 में ट्रेंड करने लगा। खेल ही नहीं, बालीवुड, कारोबार व राजनैतिक जगत की बड़ी हस्तियों ने ट्वीट कर रिंकू को बधाई दी, सभी ने उनकी पारी को सराहा। प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंदा ने 13 सेकंड का प्रेरक वीडियो शेयर किया।

    ये भी पढ़ें; Rinku Singh: कभी सिलेंडर बेचते थे पिता, झाडू-पोछा करने की आई थी नौबत, जानें KKR के स्टार की संघर्ष भरी कहानी

    ‘पठान’ बने रिंकू सिंह, शाहरुख ने किया ट्वीट

    शाह रूख खान ने अपने आफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा-झूम जो रिंकूउउउ, माई बेबी रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर तुम लोग काफी शानदार हो। और हां हमेशा याद रखें कि भरोसा सबसे बड़ी चीज होती है। मुबारक हो कोलकाता नाइटराइडर्स। इस ट्वीटर के साथ ही शाहरुख ने पठान फिल्म का एडिटेड पोस्टर भी जारी किया, जिसमें अपनी जगह रिंकू का चेहरा लगाया है। रिंकू ने भी अपने ट्वीट के जरिए शाह रूख को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा-शाह रूख सर यार, लव यू सर और आपके लगातार सपोर्ट के लिए थैंक्यू। कोलकाता नाइटराइडर्स की मालकिन जूही चावला ने रिंकू को अविश्वसनीय कहा।

    ये भी पढ़ें; Rinku Singh Salary IPL 2023: जानें, 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह को एक मैच खेलने की कितनी रकम देती है KKR?

    रणवीर ने पूछा ये क्या था...

    रिंकू को बधाई देने के लिए बालीवुड भी आगे आया। प्रसिद्ध अभिनेता रणवीर सिंह ने लिखा-रिंकू-रिंकू-रिंकू, ये क्या था। रिंकू ने जवाब में लिखा-बस भगवान का चमत्कार था भाई।

    अर्जुन रामपाल ने लिखा-ओएमजी केकेआर

    रिंकू सिंह लगातार पांच छक्के, क्या अविश्वसनीय है। ऐसा कुछ भी कभी नहीं देखा। बिल्कुल खुश करने वाला। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने लिखा-‘यह अविश्वसनीय है’। सुनील सेट्टी ने भी लंबा पोस्ट लिखा है। इसमें उन्हें शेरदिल ब्वाय कहा।

    प्रियंका ने भी दी बधाई कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा-शाबाश रिंकू सिंह जी, क्या धुआंधार पारी खेली है।

    सचिन व सहवाग भी हो गए मुरीद

    सचिन तेंदुलकर ने लिखा-एक मैच जिसका रुख लगातार बदलता रहा...रिंकू की पावर हिटिंग कुछ खास थी। आखिरी के कुछ क्षणों का पूरा लुत्फ उठाया। यह अद्भुत खेल हमें सिखाता रहता है कि यह तब तक खत्म नहीं होता जब तक यह खत्म नहीं हो जाता।’ वीरेंद्र सहवाग ने भी दो ट्वीट किए। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, भारत के कप्तान रोहित शर्मा, आस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाद ब्रेटली और क्रिस गेल ने भी रिंकू के खेल की तारीफ की। यूपी क्रिकेट एकेडमी ने लिखा-रिमेंबर दा नेम-रिंकू सिंह। 

    comedy show banner
    comedy show banner