मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है अधिकार व स्वतंत्रता, जानिए विस्तार से
मानवाधिकार भले ही एक आधुनिक शब्द है लेकिन इसका महत्व मानवता के जितना ही पुरातन है। निसंदेह मानव जीवन के लिए अधिकार और स्वतंत्रता मूलभूत होती है। यह क ...और पढ़ें

हाथरस, संवाद सहयोगी। मानवाधिकार भले ही एक आधुनिक शब्द है लेकिन इसका महत्व मानवता के जितना ही पुरातन है। निसंदेह मानव जीवन के लिए अधिकार और स्वतंत्रता मूलभूत होती है। यह कोई विशेषाधिकार नहीं है और किसी सरकार का कृपा का कृपा पात्र भी नहीं है। एडीएचआर के मूलभूत उद्देश्य व्यक्ति के संवैधानिक व मौलिक अधिकारों की रक्षा, संरक्षण, संवर्द्धन एवं जागरूकता का कार्य करना है।
यह है एडीएचआर का मकसद
यह उद्गार एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय व राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल ने गाजियाबाद की जिला कार्यकारिणी का गठन सिद्धार्थ विहार अपार्टमेंट में करते हुए एक कार्यक्रम में से लौटने बाद व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि यह भारत सरकार द्वारा पंजीकृत व अनुमोदित राष्ट्रीय स्तर का स्वैच्छिक एवं सह-न्यायिक मानव अधिकार संगठन है, इसकी पूरे देश के 15 राज्य एवं 66 जिलों की तहसीलों में ईकाईयां कार्यरत है।इसमें सुमित, ब्रज मोहन, श्याम बाबू, मोहन कुमार, विशाल, प्रशांत, वैभव, रवि, आशीष शर्मा एडवोकेट उपस्थित रहे।
एडीएचआर के जिला अध्यक्ष बने नितिन शर्मा
एडीएचआर द्वारा गठित की गई जिला कमेटी में नितिन शर्मा एडवोकेट अध्यक्ष, कुलदीप सिंह एडवोकेट महासचिव व अमर गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। जल्द ही वहां शहर कमेटी की घोषणा की जाएगी। पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशाें के तहत यहां पर जनहित के कार्य कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा किए जाएंगे।
व्यक्ति के संवैधानिक व मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है संगठन
पदाधिकारियों ने बताया कि एडीएचआर के मूलभूत उद्देश्य व्यक्ति के संवैधानिक व मौलिक अधिकारों की रक्षा, संरक्षण, संवर्द्धन एवं जागरूकता का कार्य करना है। असहाय, गरीब, मजदूर व जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराना एवं सरकारी योजनाओं का लाभ,प्रचार प्रसार कर सरकार और आम आदमी के बीच में सेतु का कार्य भी यह संगठन करता है। बिना भेदभाव, जाति, लिंग, ऊंच-नीच, छोटा, बड़ा के भेद को मिटा कर राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोना भी इसका कार्य है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।