रेलवे ने तलाशा घाटे से उबरने का उपाय, माल-भाड़े से बढ़ेगी आय, जानिए पूरा मामला Aligarh news
रेलवे काेरोना संक्रमण के दौर में हुए घाटे से उबरने के लिए लगातार माल-भाड़े से कमाई पर जोर दे रहा है। इसको लेकर रेलवे ने अपने देशभर के एकीकृत नंबर 139 हेल्पलाइन पर माल- भाड़े से जुड़ी सुविधाओं व शिकायतों के साथ ही पार्सल बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी।

अलीगढ़, जेएनएन । रेलवे काेरोना संक्रमण के दौर में हुए घाटे से उबरने के लिए लगातार माल-भाड़े से कमाई पर जोर दे रहा है। इसको लेकर रेलवे ने अपने देशभर के एकीकृत नंबर 139 हेल्पलाइन पर माल- भाड़े से जुड़ी सुविधाओं व शिकायतों के साथ ही पार्सल बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। अलीगढ़ समेत एनसीआर के सभी स्टेशनों पर इस सुविधा का लाभ यात्रियों व व्यापारियों को सीधे ही मिल सकेगा।
हेल्पलाइन नंबर 139
रेलवे के एकीकृत नंबर 139 हेल्पलाइन नंबर पर रेल यात्रियों को ट्रेनों के आवागमन से लेकर व्यापारियों को पार्सल बुक कराने तक की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं यात्री रेल सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों काे भी दर्ज करा सकेंगे।
कारोबारियों को मिलेगा लाभ
रेलवे की इस सुविधा से जिले के ताला, हार्डवेयर समेत अन्य कारोबारियों को बड़ी राहत मिल सकेगी। वे अपने माल को दूसरे शहरों में पार्सल के जरिए बुक कराकर माल-भाड़े में छूट का लाभ उठाकर आसानी से भेज सकेंगे।
घर बैठे ही मिलेगी सटीक जानकारी
अलीगढ़ स्टेशन के सीएमआई संजय शुक्ला ने बताया कि 139 हेल्पलाइन नंबर पर व्यापारियों को घर बैठे ही पार्सल व माल-भाड़े की सभी जानकारी मिल सकेंगी। इसके लिए उन्हें स्टेशन आने तक की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। इतना ही नहीं हेल्पलाइन नंबर पर पार्सल कब कहां पहुंचा ? इसकी भी जानकारी मिल सकेगी। व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने लंबी दूरी के भाड़े में 15 से 20 फीसदी छूट दी जा रही है। भाड़े में भी 20 रुपये टन व टर्मिनल चार्ज में भी 50 फीसदी छूट दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।