Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथरस में लक्ष्‍मी राइस मिल पर छापा, भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद

    By JagranEdited By: Anil Kushwaha
    Updated: Mon, 26 Sep 2022 06:24 PM (IST)

    Hathras Crime हाथरस में अलीगढ़ रोड पर कंकाली मंदिर के पास लक्ष्‍मी लाइस मिल में सोमवार को अधिकारियों ने छापेमारी की। इस दौरान वहां भारी मात्रा में सरकारी चावल बराम किया गया। मामले में एडीएम ने कहा जो भी दोषी होगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    लक्ष्‍मी राइस मिल में छापे की कार्रवाई करते अधिकारी।

    हाथरस, जागरण संवाददाता । जिले के ब्लाक सासनी में अलीगढ़ रोड पर कंकाली मंदिर के पास Laxmi Rice Mill में सोमवार को अधिकारियों ने छापा मारा। वहां बड़ी मात्रा में government rice बरामद किया है। अफसरों की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी संख्‍या में चावल की जखीरा बरामद

    एडीएम वित्त एवं राजस्व डा. बसंत अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि सासनी के राइस मिल में राशन चावल मौजूद हैं। एडीएम के साथ-साथ एसडीएम सासनी अंजली गंगवार जिला पूर्ति अधिकारी धु्रवराज यादव एवं पुलिस के साथ राइस मिल पर छापा मारा। वहां बड़ी संख्या में चावल का जखीरा मिला है। बड़ी तादात में सरकारी चावल भी मिल पर मौजूद था।

    दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

    एडीएम ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। राइस मिल के स्वामी से भी पूछताछ की जा रही है।