एक साल बाद पीटीओ को वाहन दिलाने की कसरत शुरू
संभागीय परिवहन विभाग में पीटीओ को वाहन दिलाने का प्रयास शुरू हो गया है।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : यह अजीब है पर हकीकत भी। सबको वाहन उपलब्ध कराने वाला संभागीय परिवहन विभाग अपने अफसरों को वाहन उपलब्ध कराने में पिछड़ गया। चिंताजनक यह है कि एक साल से पीटीओ की अलीगढ़ में तैनाती के बाद भी उन्हें वाहन नहीं मिला। पीटीओ का प्रवर्तन कार्रवाई का लक्ष्य पिछड़ा तो कमिश्नर की फटकार लगी, तब जाकर विभाग की नींद टूटी और अब पीटीओ को वाहन उपलब्ध कराने की कवायद विभाग ने शुरू कर दी है।
अलीगढ़ में दो आरटीओ, दो एआरटीओ प्रवर्तन, दो पीटीओ की तैनाती है। एक आरटीओ प्रवर्तन की तैनाती हाल ही में हुई है। एक एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी पर प्रशासन व प्रवर्तन दोनों का कार्य है। जबकि एआरटीओ राजेश राजपूत एआरटीओ कासगंज व अलीगढ़ प्रवर्तन का कार्य कर रहे हैं। जुलाई-17 में पीटीओ सीमा गोयल की तैनाती अलीगढ़ में हुई। तैनाती के बाद से ही इन्हें विभाग वाहन उपलब्ध नहीं करा पाया। वह अन्य अफसरों का वाहन खाली होने पर ही सरकारी वाहन का प्रयोग कर पा रही थीं। वाहन न उपलब्ध होने की स्थिति में उनसे कार्यालय में विभागीय कार्य कराया जा रहा था। इस संबंध में पीटीओ सीमा गोयल ने बताया कि शासन के निर्देश पर बुधवार को चलने वाले हेलमेट व सीट बेल्ट के चालान के लिए वाहन न मिलने पर कई बार पैदल भी जाना पड़ा है। वाहन न होने पर कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
........
अभी हाल ही में मैंने ऑफिस ज्वाइन किया है। पीटीओ की समस्या गंभीर है। उनके लिए वाहन उपलब्ध कराने को कवायद शुरू हो चुकी है। शीघ्र ही उन्हें वाहन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
निर्मल प्रसाद, आरटीओ, प्रवर्तन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।