Protest of Agnipath Scheme : अग्निपथ योजना को लेकर क्या कह रहे हैं राजनीतिक दल, पढ़ें विस्तृत खबर
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है। पहले तो युवा ही इसका विरोध कर रहे हैं। अब उनके साथ राजनीतिक दल भी आ गए हैं। रालोद 18 जून को प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है। पहले तो युवा ही इसका विरोध कर रहे हैं। अब उनके साथ राजनीतिक दल भी आ गए हैं। रालोद 18 जून को प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी। जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे।
युवाओं का टूटेगा मनोबल
सेना में संविदा भर्ती को लेकर भाजपा सरकार पर विपक्षी दल हमलावर हो गए हैं। सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा कि देश के नौजवानों को रोजगार देने पर सरकार फेल हो चुकी है। अपनी इस कमजोरी और वादाखिलाफी को छिपाने के लिए नौजवानों के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रही है, इसीलिए सरकार ने कानून में अग्निपथ योजना के लिये परिवर्तन किया है, इसे कभी भी देश का नौजवान स्वीकार नहीं करेगा। पूर्व सांसद ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के बाद जब नौजवान भर्ती की सारी व्यवस्थाओं को प्रशिक्षण के रूप में देश की सेवा के लिए तैयार होता है। यदि वह नौजवान सेना भर्ती की अग्निपथ की व्यवस्था में चार साल शिक्षा लेने के बाद घर वापस आएगा तो उसका सपना बर्बाद होगा और उसका मनोबल टूटेगा।
युवाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्षा व पूर्व विधायक प्रत्याशी गौरांग देव चौहान ने कहा के अग्निपथ योजना उन करोड़ो नौजवानों के सपनो के साथ भद्दा मजाक बताया है, उन्होंने कहा कि जो सालो से भारत मां की सेवा के लिए आर्मी में भर्ती होना चाहता है ओर व्यवस्था के अभावो में आपनी तैयारियां करता है। सरकार की इस नीति के विरोध में युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अग्निपथ की पक्ष में
बहुजन जागरूक महासभा के राष्ट्रीय सचिव माइकल डेन ने अग्निपथ योजना का स्वागत किया है। उन्हाेंने कहा कि तीनों सेनाओं में संविदा पर भर्ती करके लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। केंद्र सरकार अल्प समय में 10 लाख जवानों की भर्ती करना चाह रही है। युवा किसी के बहकावे में न आएं।
रालोद कल प्रदर्शन कर देगी ज्ञापन
रालोद 18 जून को प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी। जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे। रालोद के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष चौ. कालीचरन सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत सिंह ने अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ बड़ा धोखा बताया है। यह बेरोजगारों के साथ नाइंसाफी है। इसके विरोध में शनिवार को सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट पर ज्ञापन दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।