Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोफेसर बनाने का लालच देकर करता था छात्राओं का यौन शाेषण, श्रीवार्ष्णेय महाविद्यालय का शजरुद्दीन निलंबित

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 07:17 AM (IST)

    अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में सहायक प्राध्यापक पर छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। उच्च शिक्षा निदेशक के आदेश पर प्रबंध समिति ने आरोपी प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। कॉलेज प्रशासन ने जांच के लिए एक समिति गठित की है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। श्रीवार्ष्णेय महाविद्यालय में छात्रा से यौन शोषण के आरोपित सहायक प्रोफेसर डा. शजरुद्दीन को प्रबंध समिति ने निलंबित कर दिया है। पुलिस ने अपनी ओर से उसके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया है। छात्रा के बयानों के आधार पर पुलिस उसे कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। विभागीय जांच के लिए समिति की ओर से पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कार्रवाई उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. अमित भारद्वाज के आदेश पर की गई। वे सोलर प्लांट का उद्घाटन करने आए थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सहायक प्राध्यापक के खिलाफ प्रदर्शन किया था। आंदोलन की चेतावनी भी दी। छात्रा ने शिक्षक पर प्रोफेसर बनाने का लालच देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

    महाविद्यालय में दो दिन पूर्व एक शिक्षक की कुछ छात्रों ने खूब पिटाई कर दी थी। आरोप था कि आरोपित सहायक प्राध्यापक छात्रा को आपत्तिजनक संदेश भेजता था। वह नेट की परीक्षा और पीएचडी में मदद के साथ ही प्रोफेसर बनाने का लालच देकर छात्रा से निजी अंगों के फोटो मांगता था। शिक्षक ने एक बार पीड़िता को बुलाकर उसे धर्म बदलने और संबंध बनाने के लिए दबाव भी बनाया था।

    मैसेज भेजने के बाद किए डिलीट

    आरोपित ने कई मैसेज भेजने के बाद उन्हें डिलीट भी कर दिया था। उसकी बढ़ती जा रही इन हरकतों से वह परेशान हो गई थी। पीड़िता अपनी पहचान छिपाते हुए एसपी सिटी, एसओ गांधी पार्क और महिला आयोग को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांगी थी। पत्र में उसने यह भी कहा कि आरोपित के खिलाफ उसके पास आवश्यक प्रमाण भी हैं। लैपटॉप, मोबाइल की जांच की जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। इसके बाद से यह मामला गरमाया हुआ था।

    छात्र नेताओं ने की मांग

    हिंदू वादी छात्रा नेता आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। शनिवार को कॉलेज पहुंचे उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. अमित भारद्वाज के सामने भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की। सभी के हाथों में संगठन का ध्वज लगा था। निदेशक ने उन्हें बुलाकर वार्ता की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंग्रेजी विभाग के प्रवक्ता छात्रा के साथ वाट्सएप चैट एवं वाइस काल पर आपत्तिजनक बातें करता था। छात्रा को पास कराने का झांसा व इंटरनल परीक्षा में फेल करने की धमकी देता था। छात्रा ने छह माह पूर्व कालेज प्रशासन व प्राचार्य को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देकर तत्काल निलंबित कराते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। निदेशक ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन को लिखित में आदेशित किया। निदेशक को विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र, महानगर मंत्री शैलेंद्र प्रजापति, पूरन यादव, अभिमन्यु सिंह, रितिकवार्ष्णेय, लवकुश, चित्रा, रजनी, ऋतु, दीपांशी, कविता, तान्या आदि ने ज्ञापन भी दिया। इसके बाद प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई हुई।

    गांधीपार्क थाने की महिला सब इंस्पेक्टर की ओर से आरोपित के खिलाफ छात्रा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। छात्रा के बयान लिए जाएंगे। इसके बाद कोर्ट में भी बयान लिए जाएंगे। बयानों के आधार पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल और लैपटाप की जांच कर भी डिजिटल साक्ष्य जुटाए जा रहे हैँ।मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी

    सहायक शिक्षक को निलंबत कर दिया है। प्रकरण की जांच को पांच सदस्यीय समिति गठित कर दी है, जो दस दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। कालेज में प्रवेश पर भी रेाक लगा दी है। - सीए अतुल गुप्ता, श्री वार्ष्णेय कालेज प्रबंध समिति

    24 घंटे में गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

    अरोपित शिक्षक पर कार्रवाई को लेकर भाजयुमो के पदाधिकारी, छात्र व हिंदू नेताअों ने शनिवार को गांधी पार्क थाना का घेराव करने पहुंचे। शिक्षक के विरुद्ध तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने की मांग पुलिस से की। इसे लेकर उनकी इस्पेक्टर से तीखी नोकझोंक हुई। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में मुकदमा दर्ज कर शिक्षक को जेल नहीं भेजा तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। छात्र नेता जय यादव ने कहा कि शिक्षक ने अपने पद का दुरुपयोग किया। प्रकरण की गहनता से जांच की आवश्यकता है। उसकी कॉल डिटेल से लेकर दिनचर्या की भी पूरी जांच हो। एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री बल्देव चौधरी सीटू ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में महाविद्यालय प्रशासन ने उदासीनता दिखाई है, उसकी भी जांच होनी चाहिए।

    भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी ने कहा है कि 24 घंटे में आरोपित को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा और किसी दबाव में काम किया तो सोमवार को रणनीति बनाकर आंदोलन को बाध्य होंगे। हम हिंदू छात्राओं के मान-सम्मान के लिए आरोपित को हर परिस्थिति में जेल भिजवाने के लिए प्रतिबंध हैं। भाजपा महानगर मंत्री संजू बजाज, भाजयुमो मंत्री हर्षद हिंदू, रामावतार शर्मा आरडीएक्स, अजय तोमर, छात्र नेता आदित्य पंडित, आकाश, पूरन यादव, सागर मौर्य, अरुण, अभिमन्यु, गर्व वार्ष्णेय, गौरव, जुबिन, अंकित, कुनाल, लवकुश, मनीष पंडित, नीतीश राठौर आदि उपस्थित रहे।

    समिति में तीन की जगह पांच सदस्य, दो प्रबंध समिति से भी

    निदेशक ने तीन सदस्यीय समिति से जांच के लिखित आदेश दिए, मगर प्रबंध समिति ने पांच सदस्यीय समिति गठित की है। इसमें खैर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजीव वार्ष्णेय, केआरए कालेज की प्राचार्य डा. लकी गुप्ता, श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय की प्रवक्ता डा. श्वाति, गुप्ता फोटो स्टूडियो के मालिक धीरेंद्र गुप्ता, ला डिपार्टमेंट से प्रो. खालिद को शामिल किया गया है। डा. श्वाति व धीरेंद्र गुप्ता, प्रबंध समिति में सदस्य हैं। इस तरह समिति में दो सदस्य बाहर के व तीन सदस्य महाविद्यालय से परोक्ष व अपरोक्ष रूप से जुड़े हैं।

    वर्ष 2018-19 में आयोग से हुई नियुक्ति

    वर्ष 2018-19 बैच के असिस्टेंट प्रोफेसर शजरुद्दीन अहमद की श्री वार्ष्णेय कालेज में चयन आयोग से नियुक्ति हुई थी। मूल रूप से वह अमरौहा का रहने वाला है। 2017-18 में ही उसकी अंग्रेजी विभाग में नियुक्ति हुई थी। परिवार के साथ अलीगढ़ में ही रहता है।

    हटाए गए प्राचार्य

    प्रबंध समिति ने शनिवार को कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. ब्रजेश कुमार को हटाकर प्रो. पंकज कुमार को दायित्व सौंप दिया। इसे घटना से ही जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि प्रबंध समिति के अध्यक्ष सीए अतुल गुप्ता का कहना है कि प्रो. ब्रजेश कुमार ने 11 मई को ही सेवानिवृत्त होने की आयु पूर्ण कर ली थी, निदेशक के आदेश पर उनका बतौर प्राचार्य कार्यकाल 31 मई तक कर दिया, जो शनिवार को पूर्ण हो गया। हालांकि, नियमानुसार बतौर शिक्षक उनका कार्यकाल 30 जून तक रहेगा।