Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RMPS University: राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर, परीक्षा फार्म की तारीख बढ़ी

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 12:55 PM (IST)

    राजा महेंद्र प्रताप सिंह (आरएमपीएस) राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ की ओर से विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा फार्म भरने प्रवेश आदि किसी भी प्रक्रिया में आ रही समस्या के निदान के लिए इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं।

    Hero Image
    राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

    अलीगढ़, जागरण संवाददादाता।  Raja Mahendra Pratap Singh State University राजा महेंद्र प्रताप सिंह (आरएमपीएस) राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ की ओर से विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। विद्यार्थी प्रवेश, परीक्षा फार्म भरने, प्रवेश आदि किसी भी प्रक्रिया में आ रही समस्या के निदान के लिए इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं। इस संबंध में कुलसचिव महेश कुमार ने पत्र जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raja Mahendra Pratap Singh State University

    उन्होंने बताया कि विद्यार्थी 8604048374 और 7068553057 नंबर पर काल करके समाधान पा सकते हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय की ई-मेल आइडी भी जारी की है। इस पर कालेज या विश्वविद्यालय संबंधी किसी भी समस्या के संबंध में लिख सकते हैं। परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी बढ़ाई गई है। कुलसचिव ने बताया कि 15 नवंबर 2022 से स्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर और सात दिसंबर से परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।

    Raja Mahendra Pratap Singh State University में परीक्षा फार्म बढ़ने की तिथि बढ़ी

    स्नातक विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म के संबंध में अधिसूचना 20 अक्टूबर 2022 को निर्गत की गई थी। इसमें परीक्षा फार्म भरने की तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित थी। बताया कि कुलपति प्रो. चंद्रशेखर के आदेश के बाद  Raja Mahendra Pratap Singh State University में परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई हैं। स्नातक विषम सेमेस्टर-बैक पेपर-इंप्रूवमेंट परीक्षा फार्म पांच नवंबर तक, परीक्षा शुल्क एमआइएस के अनुसार आनलाइन जमा करने की तिथि आठ नवंबर परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि 15 नवंबर और परास्नातक का परीक्षा शुल्क एमआइएस के अनुसार आनलाइन जमा करने की तिथि 17 नवंबर निर्धारित की गई है।