Aligarh News: प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता रोमांचक मोड़ पर, खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह
Pro Kabaddi competition एक से तीन नवंबर तक होने वाली अलीगढ़ प्रो-कबड्डी लीग सीजन-2 अब रोमांचक दौर में पहुंच गया है। बुधवार को दूसरे दिन लिंक योद्धा टीम ने अपने चारों मुकाबले जीतकर चुनौती पेश कर दी है। आरएसएस के प्रचारक ने मौके पर पहुंचकर कबड्डी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Pro Kabaddi competition एक से तीन नवंबर तक होने वाली अलीगढ़ प्रो-कबड्डी लीग सीजन-2 अब रोमांचक दौर में पहुंच गया है। बुधवार को दूसरे दिन लिंक योद्धा टीम ने अपने चारों मुकाबले जीतकर चुनौती पेश कर दी है। प्वाइंट्स के आधार पर आभा ग्रांड (12 प्वाइंट्स) व माहेश्वरी क्रिएटिव्स (10 प्वाइंट्स) शीर्ष पर काबिज हैं। गुरुवार को तीसरे व अंतिम दिन दो लीग मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल व फाइनल के दावेदार निर्धारित हो सकेंगे। दूसरे दिन आरएसएस के विभाग प्रचारक गोविंद व महानगर प्रचारक विक्रांत ने एसवी डिग्री कालेज के क्रीड़ाहाल में पहुंचकर कबड्डी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा दिया।
तीन नवंबर को होगा Pro Kabaddi competition का समापन समारोह
मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से कराई जा रही Pro Kabaddi competitionप्रो-कबड्डी लीग के दूसरे दिन 14 मुकाबले कराए गए। इनमें पावना ग्लैडियर्स टीम दूसरे दिन भी जीत का खाता नहीं खोल सकी। बीते दो दिनों में आभा ग्रांड टीम ने छह मुकाबले खेले और उसको किसी में हार नहीं मिली। माहेश्वरी क्रिएटिव्स टीम ने दो मैच हारकर 10 अंक के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है।
गुरुवार दोपहर 12 बजे तक फाइनल खेलने वाली टीमों पर मुहर लग सकेगी। तीन नवंबर को ही पुरस्कार वितरण कर समापन समारोह भी किया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर ने बताया कि इसमें यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. आनंदेश्वर पांडेय भी शिरकत करेंगे। खेल निदेशक उत्तरप्रदेश डा. आरपी सिंह के आने भी संभावना है। अध्यक्ष सुमित सर्राफ व उपाध्यक्ष संजय माहेश्वरी ने आरएसएस विभाग प्रचारक व महानगर प्रचारक का स्वागत व सम्मान किया।
प्रतिभाओं को रोकने का मंच है ये आयोजन
आरएसएस विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन ने कबड्डी लीग का शानदार अवसर खिलाड़ियों को दिया है। ये जिले की प्रतिभाओं को बाहर भागने से रोकने का सर्वश्रेष्ठ प्लेटफार्म है। खिलाड़ी प्रो-कबड्डी के लिए बाहर भागते हैं। कबड्डी भारतीय संस्कृति का खेल है, इस संस्कृति को सहेजने के लिए ऐसे आयोजन बहुत जरूरी हैं। इसके लिए एसोसिएशन पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।
दूसरे दिन का स्कोर कार्ड
टीम, मैच खेले, जीते, हारे, स्कोर
- आभा ग्रांड, 06, 06, 00, 12
- माहेश्वरी क्रिएटिव्स, 07, 05, 02, 10
- सांगवान, 06, 04, 02, 08
- लिंक योद्धा, 07, 04, 03, 08
- अक्रूर सेना, 06, 04, 02, 08
- आरजी वारियर्स, 07, 02, 05, 04
- महाकार बिल्डर्स, 07, 01, 06, 02
- पावना ग्लैडियर्स, 06, 00, 06, 00
ये रहे मौजूद
पूर्व मेयर शकुंतला भारती, लोधा ब्लाक प्रमुख हरेंद्र सिंह, राजीव अग्रवाल, डा. संजीव कुमार, रामकुमार सादानी, दिनेश चंद्र, कल्पना जादौन, अशोक गांधी, भगत सिंह बाबा, राहुल गिरि, मुजाहिद असलम, राजकुमार गुप्ता, रंजीत गुप्ता, डा. अजय सिंह, अखिल गुप्ता, कमल गर्ग, राजस वार्ष्णेय, ओमवीर गुप्ता, मनोज अरोरा, राज सचदेवा, अरुण सर्राफ, अर्चित गुप्ता, संदीप कुमार, गोपाल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।