अलीगढ़ के डीआईजी प्रीतिंदर सिंह अब संभालेंगे कानपुर की कमान aligarh news
अलीगढ़ के डीआईजी का तबादला हो गया है।
अलीगढ़ (जेएनएन)। यूपी के चर्चित कानपुर कांड के बाद योगी सरकार किसी भी स्तर पर चूक नहीं करना चाहती। प्रदेशभर में अपराधियों की धरपकड़ के बीच सरकार ने शनिवार को बड़ा बदलाव किया है। कानपुर नगर के एसएसपी को हटाकर अलीगढ़ रेंज के डीआइजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह को कानपुर नगर की कमान सौंपी गई है। डॉ. प्रीतिंदर सिंह दो साल से अलीगढ़ रेंज की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। एएमयू बवाल के दिन फ्रंट पर रहकर उन्होंने मोर्चा संभाला था। पथराव में वह चोटिल भी हुए थे। आज जब कानपुर के बिकरू गांव का नाम हर किसी की जुबान पर है, ऐसे वक्त पर उसी जिले में पोस्टिंग मिलने को डीआइजी प्रीतिंदर सिंह ने चुनौती बताते हुए सरकार की विश्वास पर खरा उतरने की बात कही है। वह सोमवार तक कानपुर का चार्ज संभाल सकते हैं।
चुनौती भरी पोस्ट
कानपुर के गांव बिकरू में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया था। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। लेकिन, बिकरू गांव अब भी सहमा है। ऐसे में वहां का कप्तान बनकर जाना बड़ी चुनौती है। डीआइजी प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि चुनौती भरी पोस्ट जरूर है। लेकिन, यूपी सरकार और डीजीपी ने जो भरोसा जताया, उस पर खरा उतरूंगा। कानपुर नगर के हालात इन दिनों किसी से छिपे नहीं है। मेरा प्रयास रहेगा कि हालातों को और अच्छे से समझकर काम करूं। प्रोफेशनली होने के साथ परिपक्वता के साथ काम लूंगा। वहां के हालातों को सुधारना ही मेरी प्राथमिकता होगी।
अलीगढ़ में अच्छा रहा कार्यकाल
डीआइजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने अलीगढ़ में करीब दो साल से हैं। यहां का उनका कार्यकाल अच्छा रहा। 15 दिसंबर 2019 को जब एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) में बवाल हुआ था। तब डीआइजी मौके पर आए थे और हालातों को संभाला था। इसके बाद लगातार उन्होंने इस प्रकरण पर नजर रखी थी।
दीपक रतन होंगे अब अलीगढ़ रेंज के डीआइजी
यूपी सरकार ने शनिवार रात 15 आइपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया। इनमें 2004 बैच के आइपीएस और अलीगढ़ रेंज के डीआइजी डॉ. प्रीतिंदर को कानपुर नगर का एसएसपी/डीआइजी बनाया गया है। उनकी जगह लखनऊ में डीआइजी यातायात दीपक रतन को अलीगढ़ रेंज में भेजा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।