Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री अक्रूर जी युवा संगठन के अध्‍यक्ष ने कहा, समाज के हित में करेंगे काम

    श्री अक्रूर जी युवा संगठन महानगर की एक बैठक चंद्रा गार्डन मथुरा रोड पर हुई।इसमें नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें 2022 और 2023 के लिए अध्यक्ष पद ललित कुमार लाइको महामंत्री प्रवेश कुमार कल्पा एवं कोषाध्यक्ष ओमवीर गुप्ता को चुना गया।

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Updated: Sun, 19 Dec 2021 09:36 PM (IST)
    Hero Image
    श्री अक्रूर जी युवा संगठन महानगर अध्यक्ष पद ललित कुमार लाइको को चुना गया।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। श्री अक्रूर जी युवा संगठन महानगर की एक बैठक चंद्रा गार्डन मथुरा रोड पर हुई।इसमें नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें 2022 और 2023 के लिए अध्यक्ष पद ललित कुमार लाइको महामंत्री प्रवेश कुमार कल्पा को चुना गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर अध्‍यक्ष ललित ने कहा वह समाज के हित में कार्य करेंगे। बैठक में बीते वर्ष हुए कार्यों पर चर्चा एवं आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।

    आगामी सत्र के लिए कार्यक्रम की रूप रूप रेखा तैयार की गई!कोषाध्यक्ष ओमवीर गुप्ता को चुना गया।

    अध्यक्षता नरेंद्र मदु  ने व संचालन दीपेंद्र गुप्‍ता ने किया। बैठक में प्रमोद पिंटू, मुकेश शिशु (धर्मेंद्र, पदमा, उमेश सरकोड़ा, राजेश सरकोड़ा,गौरव गुप्ता, मनोज काका, मनोज कंप्यूटर, अमितं सर्राफ, राजकुमार गुप्ता, निशांत वार्ष्णेय, राजीव दवा, पंकज छतारी, मनीष बिट्टू, विपिन कोहिनर, मोतीलाल गुप्ता, विकास वार्ष्णेय, ख्यालीराम, हेमंत, विनोद कुमार, संदीप वार्ष्णेय, पियूष गुप्ता, सोनवीर सोनू, हितेश वार्ष्णेय, अनुराग गुप्ता सहित लगभग 50 सदस्य मौजूद रहे। 

    आठ को कानपुर में होगा सम्‍मेलन

    अलीगढ़। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने वैश्य समाज के सभी संगठनों से अपील की है कि वो वैश्य महाकुंभ के नाम पर वैश्य समाज का शोषण बंद करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वैश्य महाकुंभ के कार्यक्रम में जो की जगह पर वैश्य समाज के संगठनों द्वारा आयोजित किए जा रहे है। उसके समाज के लोगो को यह बताकर धन और संख्या बल का एकत्रीकरण किया जा रहा है कि वैश्य बाहुल विधानसभाओं में वैश्य समाज के लिए टिकट की मांग को लेकर ये कार्यक्रम कर रहे है परंतु ऐसा है ही नहीं है।अध्‍यक्ष अंकुर ने यह जानकारी प्रेस वार्ता में दी है। कुछ समय पूर्व अलीगढ़ में वैश्य महाकुंभ हुआ है। आज गाजियाबाद में वैश्य महाकुंभ है। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा वैश्य समाज के टिकट के लिए अधिकार रथ यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें जगह जगह वैश्य महाकुंभ उसमे भी आयोजित हो रहे है। 8 जनवरी को कानपुर में वैश्य महाकुंभ होने जा रहा है। सभी में वैश्य समाज के राजनीतिक अधिकार के लिए टिकट की बात की जा रही है। परंतु केवल एक पार्टी विशेष को ही आमंत्रित किया जा रहा।